Thursday, September 27, 2012

लक्ष्मीनाथ मंदिर में भागवत कथा

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर आहो रहे श्रीमद भागवद कथा पाठ में रोज श्रद्धालुओ द्वारा कथा श्रवण  का लाभ लिया जा रहा है । लक्ष्मीनाथ मंदिर में प्रति वर्ष होने इस आयोजन के यजमानत्व का सौभाग्य इस बार सावरमल मदनलाल मोदी परिवार को प्राप्त हुआ है । 9 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का समापन 30 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा ।

श्रीनाथ आश्रम में प्रवचन

श्री नाथ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में साध्वी चित्रलेखा ने भक्तो को प्रवचन दिए और बताया कि ईश्वर प्राप्ति के लिए आवश्यक नहीं है कि साधु बना जाए, आश्रम में रहे या गृहस्थ कर्म करते हुए भी साधना करने से ईश्वर मिल सकता है और मनुष्य का परलोक सुधर सकता है। उन्होंने कहा कि संत कोई व्यक्ति नहीं होता बल्कि संत एक बोध है, अवस्था है, प्रकृति है। उन्होंने आश्रम में पीठाधीश्वर महंत परमेश्वर नाथ से आशीर्वाद लिया और आश्रम के बारें में जानकारी प्राप्त की। संत निश्चल नाथ,नपाध्यक्ष मधु भिण्डा ने साध्वी का सम्मान किया। इस अवसर पर संत ओमयति का भी सम्मान किया गया। 

गणेश पूजा का समापन


सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। नगर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे गणेश  महोत्सवो से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए घडवा जोहड़ा पहुंची। वहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी सजाई गई। इससे पूर्व बावडी गेट पर आयोजित गणेश पूजा में सोमवार रात संत निश्चलनाथ के सानिध्य में भजन संध्या हुई। 

Friday, September 21, 2012

नपा की बैठक संपन्न

.नपा की साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई। ईओ पीरामल जांगिड़ ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा की अध्यक्षता में साधारण सभा में कृषि भूमि के पट्टे का प्लान स्वीकृत करने, जैव विविधता प्रबंध समितियों को गठन, कर्मचारियों की पदोन्नति तथा बकाया वेतन भुगतान, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किए। 

Tuesday, September 18, 2012

फोटोग्राफी पर कार्यशाला

विज्ञान क्लब की ओर से शनिवार को राजकीय सुभाष माध्यमिक विद्यालय में फोटो मेकिंग पर कार्यशाला हुई। इसमें विशेषज्ञ फोटोग्राफर सांवरमल बिजारणियां ने विद्यार्थियों को फोटो मेकिंग के तरीके सिखाए। क्लब प्रभारी ने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझाया। फोटोग्राफी में व्यावसायिक डिप्लोमा और कॅरिअर के बारे में बताया। 

ए टी एम में ली सहायता पडी महंगी

एटीएम से रुपए निकालने में अनजान युवक से ली गई सहायता एक युवक को महंगी पड़ गई। शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 57 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 के प्रधानाध्यापक प्रभुसिंह बारेठ का पुत्र मनीष गुरुवार को सिकरिया चौरास्ता स्थित एसबीबीजे के एटीएम से अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसे निकलवाने गया। वहां दो तीन प्रयास के बाद भी रुपए नहीं निकले तब वहीं मौजूद युवक उसकी मदद करने लगा और उसने एटीएम से पांच हजार रुपए निकाल कर मनीष को दे दिए तथा इसी बीच शातिराना अंदाज से एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड मनीष को थमा दिया, जिसका उसे पता नहीं चला। शातिर युवक ने थोड़ी देर बाद प्रभुसिंह के खाते से एटीएम से 35 हजार रुपए निकाल लिए। दो घंटे बाद झुंझुनूं से क्रमश: 15 और सात हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। प्रभुसिंह को एसएमएस के जरिये बैंक खाते से इतने रुपए निकलने का पता चला तो उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली और शुक्रवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार जिस बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए गए वह बारां में है। पुलिस ने बैंक से सीसी कैमरे के फुटेज और ट्रांसफर किये गए खाते के बारे में जानकारी मांगी है।

दीनारपुरा में ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला

प्रधानाध्यापक की लगातार अनुपस्थिति और अंग्रेजी के शिक्षक की कमी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच  के नेतृत्व में रामावि दीनारपुरा के ताला जड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश के लिए जिला शिक्षाधिकारी ने अपना प्रतिनिधी वार्ता के लिए स्कूल में वार्ता के लिए भेजा। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि स्कूल में प्रधानाध्यापक लगातार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे है तथा स्कूल में कई वर्षों से अंग्रेजी का अध्यापक भी नहीं है। कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया। नायब तहसीलदार सविता एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधी रामावि ठिठावता के प्रधानाध्यापक रामेश्वर ने ग्रामीणों से वार्ता की। बाद में डीईओ ने स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक की नियुक्ति के आदेश निकालने के बाद ग्रामीणों ने तालाबंदी वापस ले ली।

Sunday, September 9, 2012

दिलेर महिला ने कराया चेन तोड़ गिरोह का पर्दाफ़ाश

कस्बे में शुक्रवार को एक महिला की दिलेरी से सोने की चेन तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उदनसरी गांव निवासी सिरदारी से बावड़ी गेट पर ऑटो में बैठते समय चार महिलाओं ने घेरकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। सिरदारी ने दिलेरी दिखाते हुए एक महिला को पकड़ लिया।
तीन महिलाएं चकमा देकर चूरू जाने वाली निजी बस में बैठ गईं। इस दौरान पकड़ी गई महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात होमगार्ड के जवान ने उसे पकड़ लिया। महिला से पूछताछ के बाद गिरोह की तीन महिलाओं को भी बस से उतार लिया गया। बाद में पुलिस ने पंजाब के सगरूर स्थित भवानीगढ़ निवासी लक्ष्मी, सोमा, जीत कौर और काकी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने गले से चेन तोड़ रही एक महिला को दबोच कर लोगों के हवाले कर दिया। बाद में लोगों ने आरोपी महिला के साथ पंजाब से आई गिरोह की तीन अन्य महिलाओं को एक निजी वाहन में सवार होकर फरार होते पकड़ लिया। पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
पकड़ी गई महिलाएं पंजाब के चेन तोड़ने वाले गिरोह की हैं। इनसे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। इससे पहले सीकर में भी पिछले वष्ाü पुलिस ने महिलाओं के गले की चेन तोड़ने वाली पंजाब की महिलाओं को गिरफ्तार किया था। चेन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार चारों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

आक्रोशित व्यापारियों ने किया थाने पर प्रदर्शन

मुख्य बाजार से रुपयों से भरा थैला पार हो जाने के मामले को लेकर शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों ने थाने पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में व्यापार मंडल के नेतृत्व में डीएसपी को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा दुकानदार के रुपए उड़ाने के मामले का खुलासा करने आदि की मांग रखी तथा पुलिस सक्रिय कार्रवाई के लिए पांच दिन का समय दिया। थाने में उपस्थित आम जन में पुलिस के प्रति भारी रोष नजर आया तथा सभी ने एक स्वर में लगातार बढ़ रहे गुंडा राज पर लगाम लगाने की बात कही उधर पुलिस इस प्रकरण पर बचाव मुद्रा में नजर आयी तथा कुछ समय की मोहलत मांग कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । 

Saturday, September 8, 2012

दिन दहाड़े बालक ने साढ़े चार लाख उडाये

 कस्बे के मुख्य बाजार से दिन दहाड़े एक व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी साइकिल से एक दस वर्षीय बालक चार लाख 40 हजार रूपए से भरा थैला उड़ा ले गया। रूपयों से भरा थैला गायब होने की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कम्प मच गया। दुकान के बाहर व्यापारी एकत्र हो गए। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में गहन रोष व्याप्त है।
कस्बे के वार्ड 23 निवासी सांवरमल खटीक (60) की मुख्य बाजार में जानकी वल्लभ मार्केट में एलआईसी ऑफिस के नीचे गैस चूल्हा ठीक करने की दुकान है। सांवरमल ने ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स व पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख चालीस हजार रूपए निकलवाए। इसके बाद सांवरमल ने पुत्रवधू को घर के लिए रवाना कर दिया तथा खुद चार लाख 40 हजार रूपए से भरा थैला साइकिल पर लटका कर दुकान पर आ गया। थोड़ी देर बाद दुकान खोलकर बाहर धोबी की दुकान पर जाकर बीड़ी पीने लगा। बीड़ी पीने के बाद सांवरमल थैला लेने आया तो थैला गायब मिला। इस पर सांवरमल के होश उड़ गए। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।रूपयों से भरा थैला गायब होने की सूचना पर आस-पास के व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने थैले की आस-पास में तलाश की, लेकिन थैला कहीं नहीं मिला।
धोबी की दुकान के मालिक जाकिर ने बताया सांवरमल के बीड़ी पीने के दौरान एक दस वर्षीय बच्चा साइकिल के पास आया तथा थैला उतारकर ले गया। उसने बताया कि सांवरमल के साथ पहले परिवार के सदस्य थे। इसलिए बच्चे के थैला उतारते समय यह लगा कि बच्चा भी सांवरमल के परिवार का है। बाद में बच्चा थैला उतार कर बाजार की ओर चला गया। पुलिस ने आस-पास के संदिग्ध स्थानों व डेरों व कच्ची बस्तियों में जांच शुरू कर दी है।

उर्स का शाही जुलूस निकाला

ख्वाजा नजमुद्दीन की दरगाह पर शुक्रवार को शाही चादर का जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद चेजारों के मोहल्ले से शुरू हुआ शाही जुलूस मुख्य मार्गों से दरगाह पहुंचा। इस दौरान कव्वालियां प्रस्तुत की गई तथा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। बुलंद दरवाजे पर स'जादानशीन एवं मुतवल्ली पीर गुलाम नसीर ने शाही चादर कबूल कर ख्वाजा नजमुद्दीन की दरगाह पर चढ़ाई। 

Friday, September 7, 2012

बिजली का खम्भा गिरा

नगर के मुख्य बाज़ार में सकड़ी गली के सामने देर रात बिजली का खम्भा गिर गया । वारदात देर रात होने से कोई हताहत नहीं हुआ । खम्भा टूटने की वजह से बिजली व टेलीफोन के समस्त तार भी टूट गए जिससे उस क्षेत्र के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बिजली कर्मचारी नया खम्भा लगाकर दुबारा तार जोड़ने में लगे हुए है । विद्युत सेवा की आपूर्ति शाम तक बहाल होने की उम्मीद जताई गयी है ।

Thursday, September 6, 2012

फिर भीगा शेखावाटी , फतेहपुर सूखा

शेखावाटी में चल रही बारिश की झडी कल फिर घूम कर आयी और सारे अंचल को तर बतर कर दिया लेकिन फतेहपुर को इस बारिश से महरूम रहना पडा । अंचल में लगभग हर जगह हुयी भारी बारिश से फिर सीकर लक्ष्मणगढ़ में मुख्य मार्गो पर पानी भर गया । जयपुर में भी 3 घंटे में लगभग चार इंच पानी बरस गया जबकि फतेहपुर संभाग कल की बारिश से अछूता रहा हालांकि पूरे दिन बादल छाये रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा ।