आजादी के 65 वर्ष बाद भी ब्रॉडगेज से महरूम सीकर व झुंझुनूं जिले के वर्षो पुराने सपनों को एक सितम्बर से पंख लग जाएगें। सीकर से लोहारू जाने वाले रेल मार्ग पर एक सितम्बर से ब्रॉडगेज अमान परिवर्तन के लिए ट्रेक बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेक पूरी तरह से रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधीन रहेगा। करीब आठ माह चलने वाले इस कार्य में मार्च माह के अंत तक ट्रेन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेक बंद होने के बाद जयपुर से लोहारू जाने वाली सभी ट्रेनों को चूरू तक कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर से चूरू जाने वाली चार ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। ब्रॉडगेज के दौरान जयपुर से झुंझुनूं, पिलानी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। निगम के सीकर, झंुझुनूं, श्रीमाधोपुर व जयपुर डिपो से करीब 50 अतिरिक्त बसें शुरू की जाएगी। इसी तरह निजी बस ऑपरेटर ने भी इस रूट पर 30 बसें शुरू करने की तैयारी कर ली है। हालांकि बसों में सफर में यात्रियों को तीन गुना अधिक किराया देना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment