कल रात से चल रही अनवरत बारिश ने कसबे में बाढ़ के से हालात पैदा कर दिए है । मंगलवार को दिन भर थम थम कर बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन रात को शुरू हुयी बारिश की झडी ने बुधवार को भी पूरे दिन अंचल वासियों को तर बतर किया । मंगलवार रात को शुरू हुयी बारिश बुधवार देर शाम तक कभी तेज कभी मंदी बरसती रही । बीते दो दिन हुयी बूंदाबांदी से निचले हिस्सों में वैसे ही पानी भरा हुआ था इस बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया और शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए । पूरे दिन बिजली गुल रहने से पालिका प्रशासन को पम्पिंग के लिए भी जेनरेटर का सहारा लेना पडा । बावडी गेट व छतरिया स्टैंड लबालब होने से इस क्षेय्र का पानी दरगाह में भर गया और अंततः पानी दीवार तोड़ कर निकालना पडा । हमेशा प्रसुप्त अवस्था में रहने वाला पालिका प्रशासन इस बार मुस्तैद नजर आया और पानी की निकासी के लिए जी तोड़ प्रयास करता दिखा । नगर के कई हिस्सों में जर्जर मकान भी अनवरत बारिश से ढह गए, जिनका जायजा भी पालिका प्रशासन द्वारा लिया गया ।
No comments:
Post a Comment