कस्बे
के पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार एक शातिर ठग नकली नोट चैक करने के बहाने
बुजुर्ग दंपति के 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी ने बुजुर्ग दंपति को
बातों में उलझा लिया और ध्यान हटते ही पैसे लेकर फरार हो गया। सूचना पर
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद चाही लेकिन फुटेज नहीं मिल पाई । जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 मुगलों का मोहल्ला वार्ड 28 निवासी
मुख्त्यार मिरासी(75) व उसकी पत्नी उम्मेद बानो सिकरिया चौरस्ता स्थित
पीएनबी शाखा में पैसे निकलवाने आए। उन्होंने अपने खाते से 79 हजार रुपए
निकलवाए और कैशियर से लेने के बाद बैंक फेसिलेटर्स से गिनवा भी लिए। तभी
वहां बैठे एक व्यक्ति ने वर्तमान में नकली नोटों का प्रचलन ज्यादा होने की
बात कहते हुए रुपए चैक कर लेने की बात कही। इस पर वृद्ध दंपति ने उसे नोट
चैक करने के लिए दे दिए। इसके बाद उसने महिला को पांच नोट निकालकर दिए और
नकली बताते हुए बदलवाने की सलाह दी। कुछ पैसे उसने महिला के पति को दे दिए
और 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास
के इलाके में छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
No comments:
Post a Comment