फतेहपुर नगर पर्यटन व ऐतिहासिक विरासत की दृष्टी से शेखावाटी का महत्वपूर्ण नगर है । 27 मार्च को यह नवाबी कस्बा अपने 561 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है लेकिन एक बहुत बड़ी विडम्बना है कि एक लाख से ऊपर की आबादी तथा 15 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्रफल में फ़ैल चुका फतेहपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता अपनी तकदीर को कोसने पर विवश है । हर साल की तरह इस बार भी फतेहपुर स्थापना दिवस बिना किसी विशेष आयोजन के यूं ही निकल गया । इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिंदा का कहना है की आने वाले समय में फतेहपुर स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा कसबे की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु भी सार्थक प्रयास किये जायेंगे ।
No comments:
Post a Comment