Wednesday, March 28, 2012

सूना ही निकल गया 560 वां स्थापना दिवस

फतेहपुर नगर पर्यटन व  ऐतिहासिक विरासत की दृष्टी से शेखावाटी का महत्वपूर्ण नगर है । 27 मार्च को यह नवाबी कस्बा अपने 561 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है  लेकिन एक बहुत बड़ी विडम्बना है कि एक लाख से ऊपर की आबादी तथा 15  वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्रफल में फ़ैल चुका फतेहपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता अपनी तकदीर को कोसने पर विवश है । हर साल की तरह इस बार भी फतेहपुर स्थापना दिवस बिना किसी विशेष आयोजन के यूं ही निकल गया । इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिंदा का कहना है की आने वाले समय में फतेहपुर स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा कसबे की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु भी सार्थक प्रयास किये जायेंगे ।
 

Tuesday, March 27, 2012

सर्राफा व्यापारी धरने पर

केंद्रीय बजट में सोने चांदी के उत्पादों पर टैक्स लगाने के बाद से जारी सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल ने आज धरने का स्वरूप धारण कर लिया | उल्लेखनीय है की बजट के बाद से नगर में सभी सर्राफा व्यापारी विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद कर हड़ताल पर बैठे है | सर्राफा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मांगे शीघ्र न मानी गई तो हमें भूख हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ेगा |

चोरों के हौसले बुलंद

कस्बे में फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। इस बार उनके निशाने पर मंदिर है। चोरों ने शुक्रवार रात पांच मंदिरों में सेंध लगा दी। दो मंदिरों से चोरों ने छत्र व नकदी चुरा ली, लेकिन तीन मंदिरों में सभा मंडप का ताला नहीं तोड़ सके। इससे वहां चोरी नहीं हो सकी। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरों ने बाहर के दरवाजे का ताला तोड़ लिया, परंतु सभा मंडप का ताला नहीं टूटा। इसी प्रकार पिंजरापोल के पास माताजी के मंदिर में भी अंदर का ताला नहीं टूटने से चोर वहां से कुछ नहीं ले जा सके। पास ही स्थित बालाजी मंदिर से चोरों ने सात छत्र और दान पात्र से नकदी चुरा ली। चूरू बस स्टैंड पर खेमका शक्ति मंदिर में भी मुख्य दरवाजे का ताला नहीं टूटने से चोरी नहीं हो सकी। लेकिन वार्ड संख्या 32 में हरिजन बस्ती स्थित रामदेवजी के मंदिर से चोरों ने 11 छत्र, एक मुकुट, दो पगल्यों की चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार की रात भी बालाजी के दो मंदिरों से करीब 18 चांदी के छत्र और चार हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी।

Friday, March 23, 2012

दो मंदिरों के ताले टूटे

कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ दो मंदिरों में सेंध लगाकर छत्र व नकदी पार कर लिए। चोरों ने एक मंदिर का कुंदा तोड़ा तो दूसरे का ताला मास्टर चाबी से खोल दिया। सुबह जब पुजारी आए तो घटना का पता चला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक वार्ड 14 में चमडिय़ा औषधालय के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे का कुंदा तोड़ कर घुसे चोरों ने चांदी के चार छत्र और दानपात्र से करीब पांच हजार रुपए नगदी पार कर लिए। सुबह करीब छह बजे जब पुजारी संतोष शर्मा आया तो घटना का पता चला। कुछ देर में मोहल्ले के कई लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में पुजारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उधर धोली सती के पास स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरों ने सेंध लगा दी। चोर मास्टर चाबी से मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए और दान पात्र का ताला भी तोड़ दिया। यहां से चांदी के 14 छत्र व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वृद्ध दंपत्ति को बैंक मे चूना लगाया

कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार एक शातिर ठग नकली नोट चैक करने के बहाने बुजुर्ग दंपति के 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी ने बुजुर्ग दंपति को बातों में उलझा लिया और ध्यान हटते ही पैसे लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद चाही लेकिन फुटेज नहीं मिल पाई । जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 मुगलों का मोहल्ला वार्ड 28 निवासी मुख्त्यार मिरासी(75) व उसकी पत्नी उम्मेद बानो सिकरिया चौरस्ता स्थित पीएनबी शाखा में पैसे निकलवाने आए। उन्होंने अपने खाते से 79 हजार रुपए निकलवाए और कैशियर से लेने के बाद बैंक फेसिलेटर्स से गिनवा भी लिए। तभी वहां बैठे एक व्यक्ति ने वर्तमान में नकली नोटों का प्रचलन ज्यादा होने की बात कहते हुए रुपए चैक कर लेने की बात कही। इस पर वृद्ध दंपति ने उसे नोट चैक करने के लिए दे दिए। इसके बाद उसने महिला को पांच नोट निकालकर दिए और नकली बताते हुए बदलवाने की सलाह दी। कुछ पैसे उसने महिला के पति को दे दिए और 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

मतदाता पहचान पत्र के लिए वीडियोग्राफी प्रारंभ

विधानसभा क्षेत्र में वीडियोग्राफी आगामी 21 एवं 22 को होगी। एसडीएम एफएम खान ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अवशेष रहे मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु वीडियोग्राफी 21 एवं 22 मार्च को एसडीएम कार्यालय में होगी। लक्ष्मणगढ़. विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों के पहचान पत्र 23 मार्च को बनाए जाएंगे। पंचायत समिति सभागार में आयोजित बीएलओ की बैठक के दौरान पहचान पत्र बनाए जाएंगे जाएंगे। इसी दिन मतदाता पहचान पत्रों का वितरण भी किया जाएगा।

साइकिल से विश्व यात्रा पर निकले विकलांग लिण्डोन

यदि मनुष्य में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो विकलांगता भी आड़े नहीं आती। इसी को चरितार्थ किया है बेल्जियम के 50 वर्षीय लुडो लिंडोन ने। दुर्घटना में घुटने के नीचे से एक पैर गंवाने वाले लिंडोन विश्व शांति का संदेश देने साइकिल पर दुनिया का भ्रमण कर रहे हैं। रविवार को फतेहपुर पहुंचे लिंडोन का कहना है कि मनुष्य मन में ठान ले तो विकलांगता भी उसके लक्ष्य में रुकावट नहीं बन सकती।
दो अप्रैल 2011 को बेल्जियम के हैचटल शहर से साइकिल पर विश्व की यात्रा शुरू करने वाले लिंडोन की यात्रा का समापन दो अप्रैल 2015 को होगा। अब तक वे हालैंड, जर्मनी, आस्ट्रिया, स्वीट्जरलैंड, इटली, ग्रीस, टर्की, ईरान, शारजाह व श्रीलंका की यात्रा कर चुके हैं। वे विकलांग एथलेटिक्स तथा तीन ओलिंपिक में भाग लेने के अलावा कनाडा में हुई व्हील चेयर बास्केटबाल प्रतियोगिता में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं। लूडो लिन्डोन का मानना है कि शारीरिक विकलांगता ईश्वरप्रदत्त है, परंतु मानसिक विकलांगता मनुष्य की स्वयं की देन है। फतेहपुर आने पर नादीन ली प्रिंस हवेली में नादीन ली प्रिंस, अनूप ढंड, विमल भारद्वाज आदि ने लिंडोन का स्वागत किया। लिन्डोन ने कहा कि ईश्वर की कृपा से उन्हें अब तक यात्रा में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Saturday, March 17, 2012

एक मंच पर नजर आए भाजपा कांग्रेस

कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए रविवार को पूर्व विधायक बीएल भिंडा तथा विधायक भवरूं खां एक जाजम पर नजर आए। दोनों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए साथ मिलकर कस्बे के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। रविवार को सरस्वती पुस्तकालय में पूर्व विधायक बीएल भिंडा द्वारा कस्बे के बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता भामाशाह रतन जालान ने की। मुख्य अतिथि विधायक भवरूं खां थे। भिंडा ने कहा कि जो समाज, राष्ट्र के लिए कार्य करे उसी का जीवन सार्थक है। अत: हमें मिल बैठकर कस्बे के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
विधायक भवरूं खां ने कहा कि विकास के लिए वे अपना पूर्ण योगदान देंगे। सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में कस्बे के सभी वर्गों एवं सभी समाज के लोगों ने भाग लिया। दयाराम महरिया, प्रो.चेतन स्वामी, माणक सोनी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान कस्बे के पुरा इतिहास पर शोध, फतेहपुर स्थापना दिवस मनाने, सुदूर प्रांतों और विदेश में रहने वाले अप्रवासियों को कस्बे के विकास से जुडऩे, उनके पुरखों की मातृभूमि पर उन्हें सम्मानित करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। 

सिलेंडर फटे

शहर में रसोई गैस के घरेलू सिलेंडरों से अवैध रूप से गाडिय़ों में गैस भरते समय मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग से दो कार, एक बाइक व एक ऊंटगाड़ी जल गई और दो लोग घायल हो गए। मौके से रसोई गैस के सात घरेलू सिलेंडर मिले हैं, जिनमें से चार खाली थे और तीन भरे हुए जो फट गए। आग की लपटें और धमाका इतना तेज था कि दुकानों की छत फट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सीकर व फतेहपुर की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एनएच 11 पर रघुनाथपुरा स्टैंड स्थित भार्गव मोटर वक्र्स के पास सुरेन्द्र सिंह मांडेला-वाला की दुकान में कार में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से गैस की रीफिलिंग की जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे अचानक टंकी फट गई और आग लग गई। जिसमें मांडेला निवासी राजू सिंह (25) व ढांढण निवासी रघुवीर सिंह (30) झुलस गए। धमाके से दुकान में रखे अन्य घरेलू सिलेंडर भी फट गए और पास ही स्थित टायर की दुकान में भी आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई और आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया। सूचना पर एसडीएम एफएम खान, डीएसपी रजनीश पूनियां व शहर कोतवाल तेजपाल सिंह व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल के साथ ही निजी टैंकरों की व्यवस्था करवाई। उसके बाद सीकर से भी दमकल बुलवाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की भयानकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकान के शटर उड़ कर सड़क पर आ गए और दो दुकानों की छत टूट गई। धमाके के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके से पांच खाली व तीन फटे हुए सिलेंडर बरामद किए हैं।

फ़तेहपुर की बेटी ने फिर नाम किया रोशन

शेखावाटी की बेटी ने एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वालों की सूची में स्थान पाया है। मुसरत दाऊद पीनारा को लोरेल पेरिस एवं फेमिना वूमन अवार्ड 2012 के लिए चयनित किया गया है। अमाना एज्यूकेशन सोसायटी के श्रीराम थालोड़ ने बताया कि उनका चयन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ है। इस सम्मान के साथ ही मुसरत देश की अति विशिष्ट महिलाओं की श्रेणी में आ गई है। यह सम्मान उन्हें 22 मार्च को आईटीसीएल होटल मुंबई में दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां की मूल निवासी मुसरत दाऊद पीनारा दुबई में स्टूडेंट गजट नामक पत्रिका निकालती हैं। साथ ही अपने टेडकस कार्यक्रम और डीएचपी फाउंडेशन के जरिये महिलाओं के लिए बेहतरीन तालीम, कम्प्यूटर शिक्षा, लीडरशिप आदि पर कार्य कर रही हैं।

कलश यात्रा निकाली

गांव नबीपुरा में रविवार को मूर्ति स्थापना के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। गोगामेड़ी मंदिर में रामसा पीर की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर पुजारी भगवानाराम के सानिध्य में हवन किया गया। कार्यक्रम में अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

जोश खरोश से मनाई होली

होली के रंग बिरंगे त्यौहार का नगर वासियों ने अबीर गुलाल उड़ाते हुए जमकर लुत्फ़ उठाया । जहां नगर में विभिन्न स्थानों पर हुए फागोत्सवों ने सुर लहरियों के साथ नगर वासियों के हर एक ओर छोर को राजस्थानी संस्कृति में डुबो दिया वहीं धुलंडी पर भी लोगों ने खूब उत्साह के साथ  एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारकबाद दी ।

Saturday, March 10, 2012

दरगाह मे जलसे का आयोजन

दरगाह हाजी नजमुद्दीन के पास अंबर चैरिटी ट्रस्ट मुंबई एवं मोहल्ला दरगाह शरीफ नौजवान कमेटी के मिनजानिब जश्न ए गौसुलवरा का आयोजन रविवार रात्रि को किया गया। जलसे की सदारत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा मिस्बाही दारूल उलूम मखदूमिया मुंबई ने की। इस मौके पर तकरीर मुफ्ती रजा, मुफ्ती शफीक ,शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी, मुफ्ती अ.वाहिद सहित दीगर औलेमा ए कराम ने भी शिरकत फरमाई।

खेल प्रतियोगिताओं का समापन

दीनदयाल बीएड कालेज बारी में चल रहे सात दिवसीय समाजोपयोगी शिविर में शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । शिविर प्रभारी राजवीरसिंह ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में पूनम सैनी एवं छात्र वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम, रस्साकशी में सुभाष वर्ग प्रथम, तीन टांग दौड में छात्रा वर्ग में सुनीता शर्मा और सुनीता तथा छात्र वर्ग में ओमप्रकाश एवं विजय, गुब्बारे में सुभाष दल और भगतसिंह दल प्रथम रहे। निदेशक दीनदयाल जाखड़ एवं प्राचार्य किरण जाखड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

न्यू राजस्थान एज्यूकेशन ग्रुप का प्रतिभा सम्मान समारोह

न्यू राजस्थान एज्यूकेशन ग्रुप की स्कूलों का सामूहिक प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को न्यू राजस्थान सीसै स्कूल प्रांगण में स्वामी सुमेधानंद के सानिध्य में मनाया गया। निदेशक ओपी जाखड़ ने बताया कि वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधायक श्रवणकुमार ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रीटासिंह और एसडीएम एफएम खान,सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी,एनएसयूआई जयपुर जिलाध्यक्ष विद्याधर मील और सीकर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राजेन्द्र झूरिया आदि विशिष्ट अतिथि थे। स्वामी सुमेधानंद ने कार्यक्रम में शिक्षकों से संस्कारवान और चारित्रिक शिक्षा देने का आह्वान किया। विधायक श्रवणकुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में न्यू राजस्थान, प्रिंस सीसै एवं रिंकल एकेडमी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।