यूनिक आईडी कार्ड बनाने का उद्घाटन रविवार को एसडीएम ने किया। स्थानीय इंचार्ज मोहसीन काजी ने बताया कि श्रीकृष्ण रामावि में एसडीएम एफएम खान और तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत ने यूनिक आईडी कार्ड बनाने के कार्य का उद्घाटन किया और स्वयं की आईडी बनवाने के लिए कम्प्यूटर पर अंगुलियों के निशान और आंखों की फोटाग्राफी करवाई। इस अवसर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शौकत पीर, बाबूपीर, अंबर फतेहपुर सहित कई लोग उपस्थित थे। पहले दिन ३०० लोगों ने आईडी कार्ड बनवाने के लिए फोटोग्राफी करवाई। राशिद आस्कान ने बताया कि कस्बे में चार मशीनें श्रीकृष्ण पाठशाला और एक मशीन नगरपालिका में लगाई गई है। आईकार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति फोटो और एडे्रस प्रूफ से संबंधित दस्तावेजात साथ लेकर आएं। आठ वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आईकार्ड बनवा सकता है।
Monday, August 22, 2011
Saturday, August 20, 2011
अन्ना मय हुआ फतेहपुर
शुक्रवार को अन्ना हजारे के समर्थन में कस्बा पूरी तरह बंद रहा। मेडिकल स्टोर भी पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि उन्हें बंद से मुक्त रखा गया था, परंतु उन्होंने स्वप्रेरणा से दुकानें बंद रखी। चाय की दुकानें, सब्जी के ठेले आदि भी बंद रहे। लोगों ने अपनी मर्जी से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बिना किसी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन के किया गया बंद पूरी तरह से सफल रहा। बंद का आह्वान फतेहपुर सिविल सोसायटी द्वारा किया गया। जिसका गठन मात्र २४ घंटे पहले किया गया। बंद समर्थकों ने मुख्य बाजार में आम सभा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मोटरसाइकिल रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने रखा कार्य स्थगित : अभिभाषक संघ के प्रवक्ता एडवोकेट महीपालसिंह मूंड ने बताया कि बार अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को कार्य स्थगित रखा।
खेती में तकनीक के प्रयोग पर चर्चा
आत्मा परियोजना के तहत दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक केन्द्र पर बुधवार को जिला प्रमुख रीटासिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रीटासिंह और विशिष्ट अतिथि जिप सीकर की विकास एवं उत्पादन समिति के अध्यक्ष बीएल पिलानियां थे। संयोजक भगवानसहाय यादव ने आत्मा परियोजना और कृषक वैज्ञानिक संवाद के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख रीटासिंह ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे ऐसी तकनीकी ईजाद करें, जिससें किसान कम खर्चे पर उत्पादन कर सकें और हाईटेक वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कृषि के लिए कर सकें। संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में कृषि अनुसंधान अधिकारी हरदेवसिंह बाजिया, वैज्ञानिक डा. चोखाराम, सहित 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
Monday, August 15, 2011
शंकर गिरि जी की पुण्य तिथि मनाई
श्री बुधगीरी जी की मढ़ी फतेहपुर परम पूज्य गुरुदेव शंकर गिरि जी महाराज की १५ वी पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर महाराज के शिष्य महंत श्री दिनेशगीरी जी महाराज ने विधि विधान से समाधी का पूजन किया तथा प्रसादी बाटीगई इस अवसर पर शिवमठ गाडोदा धाम के महंत श्री गुलाब जती जी महाराज भी पधारे तथा मढ़ी पर चल रहे सावन मास का अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न किया गया
नगर में हिंडोलो की धूम
कस्बे के विभिन्न मंदिरों में चल रहे सावन के हिंडोलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान की प्रतिदिन भव्य झांकी सजायी जा रही है। साथ ही मंदिर सभागार में भी विभिन्न झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। श्री जानकीवल्लभ मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आसाराम मंदिर, बद्रीनारायण मंदिर सहित सभी मंदिरों में भव्य सजावट की गई। चमडिय़ा कॉलेज में मोटरवोट झरना दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां छोटे-बड़े झूलों पर बच्चोंं व महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।
Wednesday, August 10, 2011
अणुव्रत शिक्षक संसद का जिला सम्मेलन
राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान सीकर का जिला सम्मेलन बुधवार को होगा। अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य ने बताया कि राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान राजसमंद द्वारा व्यसनमुक्ति के लिए निकाली गई यात्रा बुधवार को फतेहपुर पहुंचेगी। इस अवसर पर जालान आदर्श विद्यामंदिर में संस्थान का जिला सम्मेलन होगा। अध्यक्षता तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत करेंगे। राष्ट्रपति एवं अहिंसा पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉ. हीरालाल श्रीमाली मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा, उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, प्राचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद माणकचंद सोनी, अंबर फतेहपुरी विशिष्ट अतिथि होंगे। शिक्षाविद सांवर शर्मा प्रमुख वक्ता होंगे।
जाखड़ बने लायन क्लब के जोन चेयरमैन
ओमप्रकाश जाखड़ को लायन क्लब का जोन चेयरमैन बनाया गया है। स्थानीय लायन क्लब अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने बताया कि जाखड़ को लायन क्लब के जोन-२ रीजन-४ का जोन चेयरमैन बनाया गया है। बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में प्रांतपाल शशि गोयल ने जाखड़ को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर रामगढ़ शेखावाटी में नया क्लब बनाने की जानकारी प्रांतपाल को दी गई। अनवर अली परिहार, अख्तर हुसैन, बीपी क्याल व एडवोकेट योगेश पाराशर सहित अनेक क्लब सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
अलविदा तनाव शिविर
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अलविदा तनाव पर आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन त्रिवेणी भवन में रविवार को पूर्व विधायक बीएल भिंडा ने किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष रक्षपाल पारीक विशिष्ट अतिथि थे। आयोजक सुनीता बहन ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षिका विजया बहन ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिदंगी में हर व्यक्ति तनावगस्त है। नकारात्मक सोच सबकी जिदंगी का हिस्सा बन चुकी है और यही तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अलविदा तनाव प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रूपा बहन ने किया।
आक्रोशित ग्रामीणों का अस्पताल में प्रदर्शन
सड़क हादसे में घायल गारिंडा के ग्रामीण की धानुका अस्पताल में पौन घंटे तक ड्यूटी डाक्टर की गैरमौजूदगी के कारण मौत होने के मामले में परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी शनिवार को अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सा प्रभारी के एपीओ नहीं होने तक शव लेने से इनकार करते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान मौजूद कई जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को उनके पद से हटाकर दूसरे डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल सैनी ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में गैरहाजिर पाए गए ड्यूटी डाक्टर को शुक्रवार की रात को एपीओ कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह बड़ी संख्या में गारिंडा के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धानुका अस्पताल में इक_ा हो गए। कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को एपीओ करने की मांग की। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सीओ सज्जन सिंह, तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, शहर कोतवाल तेजपाल सिंह, सदर कोतवाल समुंद्र सिंह जाप्ते के साथ धानुका अस्पताल पहुंच गए। उधर, भाजपा नेता नंदकिशोर महरिया, पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड़ समेत कई जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सीएमएचओ को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण 11 बजे तक उनके नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। बाद में तहसीलदार ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को उनके पद से हटाने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ. गोवर्धन सोकिया को चिकित्सा प्रभारी बनाने की घोषणा की। डॉक्टर सोकिया के बाहर होने की वजह से डॉ. दिलीप कुलहरि को कार्यवाहक के रूप में चार्ज दिया गया। दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव ले जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह बड़ी संख्या में गारिंडा के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धानुका अस्पताल में इक_ा हो गए। कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को एपीओ करने की मांग की। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सीओ सज्जन सिंह, तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, शहर कोतवाल तेजपाल सिंह, सदर कोतवाल समुंद्र सिंह जाप्ते के साथ धानुका अस्पताल पहुंच गए। उधर, भाजपा नेता नंदकिशोर महरिया, पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड़ समेत कई जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सीएमएचओ को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण 11 बजे तक उनके नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। बाद में तहसीलदार ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को उनके पद से हटाने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ. गोवर्धन सोकिया को चिकित्सा प्रभारी बनाने की घोषणा की। डॉक्टर सोकिया के बाहर होने की वजह से डॉ. दिलीप कुलहरि को कार्यवाहक के रूप में चार्ज दिया गया। दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव ले जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
पौन घंटे तक तड़पते घायल की मौत
दुर्घटना में घायल हुए दो लोग उपचार के लिए धानुका अस्पताल में पौन घंटे तक तड़पते रहे, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर समेत कोई नहीं पहुंचा। एक घायल की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पौन घंटे बाद अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचकर दूसरे घायल का उपचार शुरू किया। हंगामा बढ़ता देखकर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में इतना सबकुछ होने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद पहुंची चिकित्सा प्रभारी का मृतक व घायल के परिजनों और ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। चिकित्सा प्रभारी और ड्यूटी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे ग्रामीणों को रात करीब 11 बजे तहसीलदार ने एक्शन लेने का आश्वासन देकर घर भेजा। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे बेसवा रोड पर बाली की ढाणी के पास दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में गारिंडा निवासी प्रेमचंद (46) पुत्र दानाराम जाट और जलालसर गांव निवासी मामराज (22) घायल हो गए।रात करीब आठ बजे दोनों घायलों को निजी वाहन से स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन ड्यूटी डाक्टर राजेश शर्मा नदारद मिले।इसी दौरान पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।परिजनों का आरोप है कि घायलों की हालत देखते हुए ड्यूटी डाक्टर को कई बार बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आए। पौन घंटे तक घायल डाक्टर के इंतजार में तड़पते रहे।रात करीब 8:45 बजे डा.दिलीप कुलहरि और डाक्टर संजीव पूनिया अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक प्रेमचंद की मौत हो चुकी थी।डाक्टर के इंतजार में घायल की मौत होने पर परिजन और अस्पताल में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।जानकारी पाकर तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत अस्पताल पहुंच गए।ड्यूटी रजिस्टर में डाक्टर राजेश शर्मा के अनुपस्थित पाए जाने पर रिमार्क लगा दिया।आक्रोशित परिजनों को तहसीलदार ने समझाना चाहा, लेकिन वे चिकित्सा प्रभारी को एपीओ और ड्यूटी डाक्टर को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।इतना हंगामा होने के बावजूद रात करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल प्रभारी डा.निर्मला खीचड़ अस्पताल पहुंची। इस पर आक्रोशित सुरेन्द्र डारा, कमलेश, ओमप्रकाश, जगदीश समेत बड़ी संख्या में इक_ा हुए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी का घेराव कर लिया और खरीखोटी सुनाई। दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर शव उठाने से इनकार करने की ग्रामीणों की चेतावनी पर तहसीलदार ने परिजनों को एक्शन लेने का आश्वासन देकर रात करीब 11 बजे घर भेज दिया।
सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर धरना
कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। तहसील महासचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग सहित १६ सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा। चमडिय़ा महाविद्यालय के छात्र दो पहिया वाहनों पर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा धरना दिया। एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि सरकार छात्र हितों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर अनेक छात्र नेता उपस्थित थे।
निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर
सावित्री नर्सिंग होम में शनिवार को निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगा। निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से लगाए गए शिविर में रोगियों की २डी ईको ईसीजी, ब्लड शूगर आदि की जांच की गई। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जैन, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ प्रशांत महावर, डॉ. सावित्री शर्मा, डॉ. छाबड़ा आदि ने रोगियों की जांच की।
जन प्रतिनिधि सम्मलेन
मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के दूसरे दिन जिले की फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति मुख्यालयों पर इंदिरा आवास की स्वीकृति वितरण व पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन हुए। फतेहपुर में प्रभारी मंत्री ने इंदिरा आवास योजना की ३३ स्वीकृतियों में से चार लोगों को प्रथम किश्त के रूप में साढ़े 22 हजार के चैक व संपूर्ण स्वच्छता की 31 और पालनहार की 12 स्वीकृतियां प्रदान की गई। इस योजना के तहत बुधवार को नीमकाथाना पंचायत समिति में सुबह ग्यारह बजे व श्रीमाधोपुर में दोपहर तीन बजे समारोह होंगे।
समारोह में चिकित्सा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 2160 करोड़ रुपए खर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। इसके तहत सीकर के एसके हॉस्पिटल में बर्न यूनिट की स्थापना कराई जा रही है। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने राजकीय अस्पताल व पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीएम एफएम खान, तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्थान�ost
समारोह में चिकित्सा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 2160 करोड़ रुपए खर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। इसके तहत सीकर के एसके हॉस्पिटल में बर्न यूनिट की स्थापना कराई जा रही है। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने राजकीय अस्पताल व पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीएम एफएम खान, तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्थान�ost
Subscribe to:
Posts (Atom)