नगरपालिकामें
गुरुवार को लॉटरी द्वारा 39 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। सफाई निरीक्षक
कैलाश सोनी ने बताया कि नगरपालिका परिसर में सफाईकर्मियों, आवेदकों
वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने बच्चे द्वारा
लॉटरी से सफाईकर्मियों के नाम निकलवाए। इसमें एक विधवा,
एक विकलांग, 26 पुरुष 11 महिलाओं सहित 39 नामों की लॉटरी निकाली गई। अब पर्याप्त
संख्या में सफाईकर्मियों की भर्ती होने से कस्बे की सफाई व्यवस्था में
सुधार होगा। 35 वार्ड वाले कस्बे में अब तक 58 सफाईकर्मी थे। सफाईकर्मियों की नियुक्ति की मांग वाल्मीकि समाज
के लोग लंबे समय से कर रहे थे। इससे पहले 1993-94 में नगरपालिका में
सफाईकर्मियों की भर्ती की गई थी। उस समय कस्बे में 20 वार्ड थे। उसके बाद
20 वर्षों में कस्बे में वार्डों की संख्या भी बढ़ गई और जनसंख्या में भी
बढ़ोतरी हो गई। इस बीच कई सफाईकर्मी सेवानिवृत भी हो गए।
Wednesday, December 24, 2014
फतेहपुर में 20 साल बाद हुई सफाईकर्मियों की नियुक्ति
गोशाला पिंजरापोल में भागवत कथा में लोगो का हुजूम
पिंजरापोल गोशाला
में श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है ।गुरुवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से 1500 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा से प्रारम्भ हुई भागवत कथा में अनेक धर्मानुरागी धर्म लाभ कर रहे हैं कथावाचक राघव
ऋषि ने भागवत कथा का महत्व बताया।
पिंजरापोलगोशाला में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा होगी। श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को
भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह के दौरान छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कृष्ण जन्मोत्सव व सुदामा चरित्र के वर्णन का भी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया
चाइनीज मांझे के खिलाफ सर्च अभियान
जानलेवाचाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने जिलेभर में सर्च ऑपरेशन चला रखा है । फतेहपुर
में पालिका की टीम ने सीकरिया चौराहा से 35 किलो माझा जब्त करके जलाया।
पुलिस ने शहर में
पतंगों की दुकानों की तलाशी ली। लोगों ने खुद भी चाइनीज मांझा
जलाया। सफाई
निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि सोमवार को भी 20 किलों चाइनीज
मांझा बरामद किया।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी
चाइनीज मांजे के खिलाफ अभियान चालू रहेगा।
पारा माइनस में कोहरे का कहर बरकरार
प्रदेशके
न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। अधिकांश शहरों में पारा एक अंक
में पहुंच चुका है। हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में
वृदि्ध दर्ज की जा रही है। दोपहर तक छाये कोहरे से आम जन की दिनचर्या पूरी तरह बाधित हो गयी है । फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 2
डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी
आसमान साफ रहेगा। अरब सागर से रही नमी और पहाड़ में हो रही बर्फबारी का भी
असर प्रदेश में पड़ेगा।
भूतपूर्व विधायक भवरू खा के निधन से शोक की लहर
पूर्वविधायक
भंवरू खां को सोमवार हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सुबह
उनके पार्थिव शरीर काे अंतिम दर्शन के लिए उनके रोलसाबसर स्थित निवास पर
रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दुर्रुमियां, यातायात मंत्री युनूस
खां सहित अनेकों जनप्रतनिधियों ने मरहूम विधायक के भाई हाकम खां, पुत्र
याकूब खां आदि को सांत्वना दी। दोपहर दो बजे उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द
खाक के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया। अनेक सरपंच, पार्षद, जिप एवं पंस सदस्य, राजकीय अधिकारी
सहित अनेक जनप्रतिनिधी पूर्व विधायक भवरूं खां के अंतिम संस्कार में शामिल
हुए।
भंवरूखां ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रोलसाहबसर गांव से की थी। गांव का सरपंच बनने के बाद उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा। पहला ही चुनाव जीत गए। उस वक्त 36 साल उम्र थी। उनकी नजदीकियां पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला से ज्यादा रही, फतेहपुर के भाजपा से पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा बताते हैं, मैं और भंवरू खां अलग-अलग पार्टियों से थे। आमने-सामने चुनाव भी लड़े, लेकिन कभी उन्होंने कटुता नहीं दिखाई। उन्होंने सदैव मेरा बड़े भाई की तरह सम्मान किया। ऐसा ही अनुभव है फतेहपुर के मौजूदा विधायक नंदकिशोर महरिया का। महरिया का कहना है कि मैंने कई बार भंवरू के सामने चुनाव लड़ा। एक बात महसूस की वे किसी से कटुता नहीं पालते थे। चुनाव के बाद जब भी मिलते तो बेहद खुशमिजाज नजर आते। ऐसा कभी नहीं लगता कि वे चुनाव जीते हैं और दूसरे पार्टी के हैं। इधर, उनके निधन से फतेहपुर सहित जिलेभर में कांग्रेसियों में शोक छा गया। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक फतेहपुर कस्बे में 164 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना और फ्लोराइडमुक्त पानी के लिए करीब आठ सौ करोड़ से ज्यादा की अंब्रेला परियोजना शुरू करवाने में उनका अहम योगदान रहा। इसके अलावा रामगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाना, फतेहपुर में ट्रोमा सेंटर खुलवाना जैसी उपलब्धि भी उनके नाम हैं।
भंवरूखां ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रोलसाहबसर गांव से की थी। गांव का सरपंच बनने के बाद उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा। पहला ही चुनाव जीत गए। उस वक्त 36 साल उम्र थी। उनकी नजदीकियां पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला से ज्यादा रही, फतेहपुर के भाजपा से पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा बताते हैं, मैं और भंवरू खां अलग-अलग पार्टियों से थे। आमने-सामने चुनाव भी लड़े, लेकिन कभी उन्होंने कटुता नहीं दिखाई। उन्होंने सदैव मेरा बड़े भाई की तरह सम्मान किया। ऐसा ही अनुभव है फतेहपुर के मौजूदा विधायक नंदकिशोर महरिया का। महरिया का कहना है कि मैंने कई बार भंवरू के सामने चुनाव लड़ा। एक बात महसूस की वे किसी से कटुता नहीं पालते थे। चुनाव के बाद जब भी मिलते तो बेहद खुशमिजाज नजर आते। ऐसा कभी नहीं लगता कि वे चुनाव जीते हैं और दूसरे पार्टी के हैं। इधर, उनके निधन से फतेहपुर सहित जिलेभर में कांग्रेसियों में शोक छा गया। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक फतेहपुर कस्बे में 164 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना और फ्लोराइडमुक्त पानी के लिए करीब आठ सौ करोड़ से ज्यादा की अंब्रेला परियोजना शुरू करवाने में उनका अहम योगदान रहा। इसके अलावा रामगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाना, फतेहपुर में ट्रोमा सेंटर खुलवाना जैसी उपलब्धि भी उनके नाम हैं।
Monday, December 8, 2014
असर दिखाने लगी सर्दी
दिसंबर के दस्तक देने के साथ ही अब तक मामूली रूप में प्रभावी रही सर्दी अपनी गुलाबी रंगत बिखेरने लगी है । इलाकेमें मौसम के मामूली फेरबदल के
बीच शनिवार को पारे में गिरावट दर्ज हुई है। दिन में तेज धूप खिली रही।
अलसुबह ठंड का असर बना रहा। शाम बाद बदले मौसम से ठिठुरन बढ़ी। खुले
क्षेत्रों में सर्दी ज्यादा रही। फतेहपुर
कृषि विज्ञान केंद्र में अधिकतम 29.4 न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकाॅर्ड
हुआ।
पुस्तक ' सजन रे झूठ मत बोलो ' का विमोचन
साहित्यसंसद कार्यालय में रविवार को साहित्यकार निलीन सराफ की पुस्तक सजन रे झूठ मत बोलो का विमोचन किया गया। साहित्य संसद की शबनम भारतीय ने बताया कि इस अवसर पर नलिन सराफ की फिल्म संगीतकार शैलेंद्र के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन समारोह की अध्यक्षता गुलाम मोहम्मद खां बेसवा ने की। इस दौरान काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया।
लायंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
लॉयंसक्लब द्वारा शनिवार को चौहान
मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में आम जनता के अलावा कई आला सरकारी अफसरों ने भी रक्तदान
किया। सुरेश लालवानी, एडवोकेट योगेश पाराशर, अनिल जाखड़, महेंद्र जांगिड़
आदि ने सेवाएं दी। शिविर में 57 यूनिट रक्तदान किया गया।
Saturday, December 6, 2014
जल संग्रहण कार्यों का किया निरीक्षण
एकीकृतजलग्रहण परियोजना रोसावां के
तहत किए गए कार्यों का निदेशक जलग्रहण एवं भूसंरक्षण विभाग जयपुर एमएस काला
ने निरीक्षण किया। पंस फतेहपुर के एईएन जलग्रहण ने बताया कि एकीकृत
जलग्रहण परियोजना रोसावां के अंतर्गत उपसमिति हुडेरा का निरीक्षण किया गया।
निदेशक ने जलकुंड, चारागाह, वानिकी आदि कार्यों का निरीक्षण किया।
पत्नी ने कोर्ट में पति को पीटा
दहेजप्रकरण में कोर्ट में पति की
जमानत याचिका पर सुनवाई के समय पत्नी ने पति को पीट डाला। मंडावा निवासी पति
मो. जावेद पुत्र आमीन भाटी के वकील राजपालसिंह सतीशकुमार ने बताया कि
रामगढ़ थाने में पीड़िता रामगढ़ निवासी वाहिदा पुत्री गुलाम नबी ने पति के
खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने 19 नवंबर को पति जावेद को गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट फतेहपुर में पेश किया। पति की जमानत याचिका की सुनवाई के समय प|ी एवं उसके परिजन भी कोर्ट में मौजूद थे। इस्तगासे के अनुसार सुनवाई के समय अपने परिजनों के उकसाने पर जावेद की पत्नी वाहिदा ने भरी अदालत में जावेद को थप्पड़ मार दिया। जावेद ने पत्नी वाहिदाव परिजनों के खिलाफ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा डालने आदि का इस्तगासा पेश किया। एसीजेएम ने उसे कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने में भेज दिया।
पुलिस ने 19 नवंबर को पति जावेद को गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट फतेहपुर में पेश किया। पति की जमानत याचिका की सुनवाई के समय प|ी एवं उसके परिजन भी कोर्ट में मौजूद थे। इस्तगासे के अनुसार सुनवाई के समय अपने परिजनों के उकसाने पर जावेद की पत्नी वाहिदा ने भरी अदालत में जावेद को थप्पड़ मार दिया। जावेद ने पत्नी वाहिदाव परिजनों के खिलाफ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा डालने आदि का इस्तगासा पेश किया। एसीजेएम ने उसे कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने में भेज दिया।
३ घंटे हाइवे रहा जाम
एनएच11 पर चल रहे फोरलेन कार्य के
कारण बुधवार शाम को हाईवे पर 10 किमी से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। जाम
कोतवाली थाने से हरसावा सर्किल तक था। शहर कोतवाल विजय सेहरा, सदर कोतवाल
रामप्रताप सहित कोतवाली एवं सदर थाने की पुलिस आरएसी के जवान तीन घंटे तक
जाम खुलवाने में लग रहे। रात नौ बजे तक जाम नहीं खुला। नेता प्रतिपक्ष
रामेश्वर डूडी भी जयपुर से बीकानेर जाते समय जाम में फंस गए।
Monday, December 1, 2014
हवेलियों की सुरक्षा हेतु बनेगा कानून - पीडब्ल्यूडी मंत्री
गांवभींचरी में ग्रामवासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा भी थे। वे निजी समारोह में
भाग लेने के लिए भींचरी आए थे। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि
फतेहपुर हेरिटेज सिटी है। यहां की हवेलियों चित्रकारिता को सुरक्षित रखने
के लिए विधानसभा सत्र में कानून बनाया जाएगा। सरकार ने राजस्थान में 20
हजार किलोमीटर सड़क बनाने का निर्णय लिया है। नागौर से तरवाऊ, डीडवाना,
सालासर, लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़ को एसीपीपी का पार्ट बना दिया गया है। इससे
जैसलमेर से दिल्ली तक वाया लक्ष्मणगढ़ होते हुए सीधा सड़क मार्ग बन जाएगा।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रसीद खां ने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट
खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं लोगों द्वारा नवलगढ़ से फतेहपुर
रोडवेज बस चलाने भींचरी गांव में सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। इस
अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेफ्टिनेंट कर्नल ने आर्ट गैलेरी को सराहा
नादीनली प्रिंस हवेली की लेफ्टिनेंट कर्नल आरपीसी रॉय ने सराहना करते हुए
कहा कि शेखावाटी की हवेलियां और भित्ति चित्रकला विश्व में प्रसिद्ध है।
इनका बचाव आवश्यक है। जिस तरीके फ्रांस के लोग इनकी रक्षा कर रहे हैं, वह
सराहनीय है। इस दौरान फ्रांसीसी नागरिक जोयल, उनकी पत्नी सैली सहित नादीन ली
प्रिंस के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। कर्नल के साथ आए परिजनों छात्रों ने
ओपन आर्ट गैलरी पेंटिंग सहित पूरी हवेली का भ्रमण किया।
निमावत स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया
निमावतपब्लिक स्कूल का 18वां
स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ले. ज. आरपी
रॉय, विशिष्ठ अतिथि बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नैय्यर
थे। अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन महेश निमावत ने की। स्कूल निदेशक कर्नल पीसी
शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्रों को दीक्षा प्रदान की गई। इसके
बाद प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक उपलब्धियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले
छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूल टॉपर विजय बहादुरसिंह राठौड़ के
अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक
नृत्यों, वेस्टर्न डांस एवं समूह गायन में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि रॉय ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कहा कि आगे के 4-5
वर्ष आपकी जिंदगी के महत्वपूर्ण है।
Subscribe to:
Posts (Atom)