कस्बेसे गुजरने वाली
एनएच 11 को फोरलेन बनाने के विरोध में दुकानदारों ने बुधवार को दुकानें बंद
रखी प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हाईवे संघर्ष
समिति के एडवोकेट मामराज जाखड़ एवं शकील खोखर ने बताया कि कस्बे के भीतर
से गुजरने वाली एनएच 11 के विस्तारीकरण से यहां के लोगों पर भारी मुसीबत
जाएगी।
कोतवाली तिराहे से अनोखी हट होटल तक लोगों ने हाईवे नियमों के अनुसार
75 फीट छोड़कर रजिस्ट्रीशुदा भूखंडों पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं।
विस्तारीकरण से सड़क के दोनों तरफ नियमानुसार बने आवासीय मकान एवं दुकानें
टूटेगी। इससे लोगों को परेशानी होगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका रहेगी।
इसके विरोध में दुकानें बंद रखी और सरदारपुरा स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक
रैली निकाली एवं एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।अनेक जनप्रतनिधियों ने एसडीएम
से मुलाकात कर एनएच 11 बाईपास निकालने और विस्तारीकरण पर रोक लगाने की
मांग की, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े
No comments:
Post a Comment