Tuesday, July 29, 2014

मंदिर से चोरी माल किया बरामद

पुलिस ने दो जांटी बालाजी मंदिर से हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से छत्र अन्य सामान बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी अभी रिमांड पर हैं। उनके कब्जे से साढ़े आठ किलो चांदी का सामान बरामद किया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी चाड़वास चूरू निवासी बलराम उर्फ भालाराम, उर्फ बीएल सदर बाजार मकराना निवासी अब्दुल समद उर्फ समद राणा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने आधा सामान जिला स्टेडियम के पास जमीन में गाड़ दिया था। रविवार को यहां एक खदान से चांदी के 20 छत्र, दो मुकुट, एक गदा, चांदी की फोटो फ्रेम, चांदी की थाली, गिलास, कटोरी चम्मच बरामद किए गए।
 इस चांदी का वजन साढ़े आठ किलो है। आरोपियों ने 25 किलो से ज्यादा चांदी सोना पार किया था। इसमें से कुछ सुनार को बेची थी। उसके बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जयपुर में होटल चलाने वाले उत्तम सरदार के पास भी कुछ माल बताया जा रहा है। जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा आरोपियों के घर पर कुछ चांदी और बताई जा रही है। वहां भी पुलिस दबिश देगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सात दिन पहले इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।  वारदात का खुलासा करने पर रविवार को दो जांटी बालाजी मंदिर में पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

शिवमय हुआ फतेहपुर

सावन में चारो और गूंजते शिव के जयकारों ने नगर  को मिनी काशी बना दिया है । शिवभक्तों ने शिवालयों में आक,धतूरे,दूध,भांग आदि से बम भोले को रिझाया। बुध गिरी मढी,नानू भैरू शिवालय, लक्ष्मीनाथ मंदिर,गोविंददेव मंदिर सौदा बाड़ा सहित अन्य शिवालयों में कांवड़ियों ने लोहार्गल तीर्थ का पवित्र जल चढ़ाया एवं पूजा अर्चना की। विभिन्न मंदिरो में  भक्तो ने शिवजी को जल चढ़ाया पूजा अर्चना की रुद्र अभिषेक हुआ श्रद्धालुओं ने कावड़ के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। तड़के बोल बम, ताड़क बम के जयकारे लगाते कावड़ियों की टोली मंदिरों तक पहुंची।

दो जांटी मंदिर के चोर पकडे

बहु चर्चित दोजांटी बालाजी मंदिर चोरी प्रकरण के गुनहगार पुलिस की गिरफ्त  में आ गए हैं । प्रकरण के खुलासे में मंदिर के प्रबंधक की बेटी मोनू शर्मा का भी इस वारदात के खुलासे में अहम योगदान रहा। जिस दिन वारदात हुई उसके बाद से वह रोज पुलिस अधिकारियों के पास आती और टीम की मदद करती। आईटी एक्सपर्ट होने के कारण कॉल डिटेल एनालिसिस करती और पुलिस के बताए अनुसार आरोपियों के स्क्रैच भी बनाती। बलराम, हाकम और समद के खिलाफ कई जिलों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इन्होंने जयपुर में ठिकाना बना रखा था। जेल में इनकी मुलाकात जयपुर के उत्तम सरदार से हुई थी। जिसका हसनपुरा इलाके में रॉयल प्लाजा के नाम से होटल है। वहां ये लोग वेश्यावृति गिरोह में भी लिप्त थे। वहां हरियाणा का दीपक भी आता था। जो झुंझुनूं में हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। वहीं पर दीपक की इनसे दोस्ती हो गई। दो जांटी बालाजी मंदिर की रैकी हाकम ने कई दिनों तक की थी और पहले पूरा प्लान तैयार किया था कि वारदात को कैसे अंजाम देना है। 15 फरवरी की रात को बलराम और दीपक जयपुर से कार लेकर चले। इन्होंने छोटी खाटू से हाकम समद को साथ लिया और फतेहपुर गए। यहां दीपक को बाहर गाड़ी में छोड़ दिया और तीनों अंदर चले गए। दीपक पीछे की तरफ कार लेकर खड़ा रहा उसे इन्होंने यह भी नहीं बताया था कि मंदिर में वारदात करनी है। उसे हवेली बताई थी।
सीसीटीवीफुटेज में हालांकि बदमाशों ने नकाब बांध रखे थे लेकिन उसके बाद भी फुटेज सुराग जुटाने में सहायक बने। पहले दिन से ही यह माना जा रहा था कि वारदात किसी बड़े ने की है। बॉडी एक्सपोजर के आधार पर ये फुटेज प्रदेश पड़ोसी राज्यों के थानों में भेजे गए। जेल में बंद आदतन चोरों को भी फुटेज दिखाए गए। जेल से पुलिस को जानकारी मिली कि फुटेज में हाकिम हो सकता है। हाकिम, समद और बलराम 2010 में भी फतेहपुर में चोरी के मामले में पकड़े जा चुके थे। ये काफी समय से हाईकोर्ट से जमानत पर थे। पुलिस के पास इनका वर्तमान का कोई ठिकाना नहीं था और ही मोबाइल नंबर। जेल से बलराम के नए नंबर भी मिले। 


ए इ एन का किया घेराव

रोलसाहबसरके ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल आपूर्ति होने के कारण एईएन ग्रामीण जलदाय का घेराव किया। सरपंच एजाज अली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह जलदाय विभाग ग्रामीण में एईएन रस्तोगी का घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि रोलसाहबसर में तैनात जलदायकर्मी ड्यूटी नहीं करते। इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण वहां तैनात दोनों कर्मचारियों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एईएन ने दोनों कर्मचारियों महेंद्रसिंह और इनायत अली का तुरंत प्रभाव से बेसवा तबादला कर दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन भेजकर पेयजल आपूर्ति की बहाल कराने की मांग की।

प्राचार्य ने छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया


चमड़ियाकॉलेज प्राचार्य ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अन्य विद्यार्थियों के खिलाफ एनसीसी अधिकारी के साथ मारपीट करने एवं कागजात छीनकर फाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्राचार्य बनवारीलाल भूकर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार दोपहर को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रतापसिंह के साथ लोकेंद्रसिंह और अन्य छात्राें ने एक फेल विद्यार्थी को एनसीसी शिविर में भेजने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर उन्होंने एनसीसी अधिकारी महेंद्र कुमार गोस्वामी के हाथ से छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य कागजात छीनकर फाड़ दिए तथा मारपीट की। छात्रों ने व्याख्याता बीएस यादव से भी अभद्र व्यवहार किया। प्राचार्य बनवारीलाल भूकर का कहना है कि कुछ छात्र नेताओं के कारण व्यवस्था पूरी तरह से खराब है।

लूट प्रकरण में एक और गिरफ्तारी

बेसवागांव के पास हुई 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने पांड्या गिरोह के एक और गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। वह जेल में बंद संजय का साथी है और वारदात के बाद से फरार था। एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि 22 लाख की लूट के मामले में बांठोद निवासी प्रहलाद पुत्र दौलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। उसने संजय अन्य लोगों के साथ मिलकर बेसवा के पास 22 लाख रुपए लूटे थे। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह अवैध शराब तस्करी में भी लिप्त था। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वे फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने पूछताछ में कबूला था कि पांड्या के कहने पर ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Thursday, July 3, 2014

पुलिस ने तिवाड़ी गोलीकांड की गुत्थी सुलझाई

पुलिस का कहना है शेखावाटी के कुख्यात हिस्ट्रीसीटर पाण्डया गिरोह के कहने पर अमित तिवाड़ी पर हमला अजय रिणवां गैग का साथी होने के कारवाया हमला पण्डायां ने जेल से किया था फोन फतेहपुर शेखावाटी- मे हुई ट्रासर्पार्ट व्यापारी अमित तिवाड़ी पर 28 जून को शाम को तीन बाइक सवार बदमाशों ने आधें दर्जन फायर किये जिसमें एक तिवाड़ी के सीने पर व एक हाथ पर लगी उसके बाद से तिवाड़ी का इलाज जयपुर के एसएमस अस्पताल मे चल रहा है। इसी मामले मे पुलिस ने टीम गठित कर फायरिंग मे मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफतार किया जिन्हाने हमलावरों को बिरजूहत्या कांड मे जेल मे चल रहे अनिल उर्फ पण्डाया के कहने पर लाखों रूपयें व बाइक दी। वही हमलावरों की तलास मे पुलिस ने टीम भेज दी है। जल्द गिरफतार करने की बात कही। पण्डाया गैग व रिणवां गैग की आपस मे सालो से गैगवार चल रही है। गैगंवार के चलते तिवाड़ी पर हमला होना बताया जा रहा है।