Monday, July 29, 2013

नपा ने बांटे पट्टे

नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में पट्टों  का वितरण किया गया  नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने बताया कि वार्ड संख्या २२ के लगभग ३० व्यक्तियों को उनकी जमीनों के पट्टे  दिए गए  

पार्षदों ने उठायी सीवरेज योजना के खिलाफ आवाज

कस्बे में चल रही सीवरेज परियोजना में कार्यों में अनियमितता एवं लापरवाही को लेकर नगरपालिका पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्षद अहमद बेहलीम, सलाम, शौकत जिंदरान, हाजरा, पूर्व पार्षद रुकसान खोकर आदि ने आरोप लगाया कि परियोजना में लापरवाही बरती जा रही है। कार्यकारी एजेंसी ने कस्बे में अनेक जगह गड्ढ़े छोड़ दिए। उन्होंने बताया कि सामग्री भी घटिया स्तर की उपयोग ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि १५ दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। 

सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन

बीआरसी कार्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन हुआ। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली की स्थानीय इकाई द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में सांस्कृतिक के बारे में जानकारी दी गई। समापन समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिला सचिव ने की। कार्यशाला में 41 शिक्षकों ने भाग लिया। 

गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी के सानिध्य में सोमवार को गोभक्तों ने छिछास के पास 20 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया। महंत दिनेशगिरीजी ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह जानकारी मिली कि तस्कर गोवंश को लेकर सीकर की तरफ जा रहे है। तब लोगों ने गो तस्करों का पीछा किया तथा लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सूचना दी। छिछांस के पास तस्कर गोवंश से भरी टाटा ४०७ छोड़ कर भाग गए। सीआई लक्ष्मणगढ़ सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि वाहन में २० गोवंश को मुक्त करवाया गया। ठसाठस भरे होने के कारण दो गायों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन में से नशीले इंजेक्शन व तीन नंबर प्लेट भी बरामद की। मुक्त कराए गोवंश को बुधगिरीजी की मढी स्थित कामधेनु गोशाला में भिजवाया गया। 

 

सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल

 कम्पीटीशन के इस दौर में निजी विद्यालय जहां विद्यार्थियों को लुभाने के लिए नित नए तरीके खोज रहे है वहीं सरकारी स्कूलें अब भी वही पुराना राग अलाप रही है  राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित रीडिंग कैंपेन अभियान के तहत ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को राउप्रावि बिराणियां का निरीक्षण किया। बीईईओं ने जानकारी दी कि साप्ताहिक मूल्यांकन से अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। कक्षा तीन में 20 में से सात, कक्षा चार में 20 में से 10 तथा कक्षा पांच में 31 में से पांच विद्यार्थियों का स्तर निम्न पाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि राप्रावि माधोपुरा में उपस्थित सभी छह विद्यार्थियों की ग्रेड सी दी गई एवं शाला प्रधान को स्तर सुधारने की चेतावनी दी गई। राउप्रावि बैरास में कक्षा तीन से पांच के 36 विद्यार्थियों में से 11 का स्तर निम्न पाया गया।

Monday, July 15, 2013

दरगाह पर मनाया 200 वां उर्स

कस्बे की दरगाह ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती का २००वां उर्स रविवार को मनाया गया।सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर ने जानकारी दी कि हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती के 200वें उर्स पर आयोजन किया गया। सुबह मदरसा रहमानिया के हाफिजों द्वारा कुरआन का पाठ किया गया। शाम को रस्मे चादर एवं गुलपोशी की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद, इंदौर, उज्जैन, हैदराबाद, जोधपुर, बीकानेर, मकराना आदि स्थानों से जायरीनों ने भाग लिया।

पहली बारिश ने भरा सारे शहर में पानी

मानसून की पहली ढंग की बरसात ने नगर के पुराने नासूर गंदे पानी की निकासी को एक बार फिर हरा कर दिया । करीब आधे घंटे हुयी जोरदार बारिश के बाद नगर की निकासी के सभी प्रमुख रास्ते पानी से लबालब नजर आये और निचले इलाको में घरो और दुकानों में पानी घुस गया । पालिका प्रशासन ने कहा पानी की निकासी के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं और शीघ्र ही रास्तो को आवागमन लायक बना दिया जाएगा , उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में प्रगतिशील सीवरेज योजना के पूरे हो जाने पर यह समस्या  समाप्त हो जाने की उम्मीद है । 

गौ सेवा पर मेहरबान इंद्र देव

स्थानीय पिंजरापोल में गौ सेवार्थ आयोजित संकल्प समारोह से प्रसन्न इंद्र देव ने नगर में जम कर मेहरबानी बरसाई । सोमवती अमावस्या के अवसर आयोजित समारोह में  नगर के लगभग सौ गौ श्रद्धालुओ ने नियमित रूप से गौ सेवा करना का संकल्प लिया । समारोह संयोजक सुनील बूबना ने बताया कि प्रति माह 1100 रुपये की सहायता राशि देकर 21 गायो को हरा चारा देने हेतु गो भक्तो ने संकल्प ग्रहण किया । उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में करीब पंद्रह लाख रुपये की सहायता राशि एकत्र की गयी । 

Monday, July 8, 2013

गौ सेवा हेतु संकल्प समारोह आज

स्थानीय पिंजरापोल सोसायटी में गौ सेवा हेतु आज पुण्य फल संकल्प समारोह मनाया जाएगा । समारोह के संयोजक सुनील बूबना ने जानकारी प्रदान की आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे भजन , गौ महिमा पर प्रवचन होंगे तथा अनेक गौ सेवी शास्त्रोक्त विधि से जल संकल्प लेंगे जिसमे वे नियमित रूप से गौ सेवा करने का प्राण लेंगे । 

बच्चो ने उत्तराखंड पीडितो के लिए मदद दी

उत्तराखंड पीडि़तों के लिए जैन समाज के बच्चों द्वारा रविवार को सहायता राशि एकत्रित की गई। जैन नव युवक मण्डल सचिव कमल जैन ने जानकारी दी कि बच्चों ने कुल राशि 2776 रुपए एकत्रित किए। सहायतार्थ धनराशि एकत्रित करने में अनेक बच्चों ने सहयोग किया। सोमवार को भी राशि एकत्रित करने के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष में जाम कराई जाएगी। 

मामूली बारिश , उमस बरकरार

जहां उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं फतेहपुर निवासी पानी की एक एक बूँद को तरस गए हैं । प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात के अलावा कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा लेकिन बारिश ने अभी तक यहाँ से मुंह मोड़ रखा है । अभी तक एक दो छिट पुट बूंदा बांदी को छोड़ कर कोई ख़ास बारिश नहीं हुयी है और हवा में भयंकर उमस बरकरार है । मौसम विज्ञों के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह तक बारिश होने के आसार है ।