Saturday, May 25, 2013

भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज का ४८३वाँ स्थापना दिवस आज

आज नगर के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ  के मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा । आज नगर के इस आराध्य देव का ४८३ वाँ प्रवेश वर्ष महोत्सव नगरवासी श्रद्धा के साथ सम्पूर्ण भाव से मना रहे है। आज भगवान के भव्य श्रृगांर के दिव्य दर्शन होगे। फतेहपुर के आस - पास का सम्पूर्ण क्षेत्र भगवान की चमत्कारी लीलाओ का गुणवान करते हुए प्रतिदिन दर्शन कर अपने आप को  धन्य समझता है।
प्राचीन काल मे शेखावाटी क्षेत्र पवित्र एंव धार्मिक स्थल था।यह प्रदेश आर्र्यावर्त मे ब्रहमावर्त के नाम से प्रसिद्ध था। मुस्लिम  काल मे क्षेत्र बागड के नाम से एव संवत १७८८ (सन् १७३१) से शेखावतों  का इस क्षेत्र पर अधिकार होने से शेखावाटी कहा जाने लगा।फतेहपुर नगर की चारो दिशाओ मे सन्तो,फकीरो के आराधना स्थल स्थित है ।  पूर्व मे श्री गंगानाथ जी, उतर मे श्री अमृतनाथ जी, पश्चिम मे श्री चिस्ती दरगाह , दक्षिण मे श्री बुधगिरी जी एवं नगर के मध्य जन-जन के आराध्यदेव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज विराजमान है।
आज जन-जन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के ४८३ वे आगमन महोत्सव पर आज विशेष आयोजन पर नानी बाई का मायरा,भगवान का श्रगांर दर्शन व आरती तथा मंदिर प्रागण मे रात्रि को स्थानीय ·कलाकारो द्धारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी ।

Friday, May 24, 2013

तंदूर सा दिन भट्टी सी रात

 मई का महीना ख़तम होने के कगार पर है और गर्मी अपने पूरे शबाब पर है । दिन  उगने के साथ ही  सूर्य देवता का प्रकोप शुरू हो जाता है । दिन का अधिकतक तापमान जहां 48 डिग्री तक पहुँच गया है वहीं रात का तापमान भी 44 डिग्री तक पहुँच जाने से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। दोपहर में सारे बाजर सुनसान हो जाते है और शाम ढले पहले लोगो की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती । मौसम विज्ञो के अनुसार अभी गर्मी और बढेगी । मानसून जून अंत तक पहुँचने की उम्मीद बतायी जा रही है ।

भागवत कथा का समापन

स्थानीय डोकवालों के मोहल्ले में आयोजित  कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ । सात दिन चले इस भागवत कथा वाचन कार्यक्रम में अनेक श्रुद्धालुओ ने भागवत कथा का रसास्वादन किया और धर्म गंगा के सागर में डुबकी लगाई।  कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्म प्रसंग में भक्त गणों का उत्साह देखने लायक था ।  

शांतिपूर्ण रहा बंद

सी बी आई की गलत नीतियों के विरोध में आयोजित फतेहपुर बंद शांतिपूर्ण रहा । भाजपा सवारा आहुत बंद में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मोर्चाबंदी और नारेबाजी की वहीं दुकानदारों से शान्तिपूर्वक बंद में शामिल होने का निवेदन किया । फल सब्जी और चाय पानी की दुकाने भी बंद रही और पूरा बाजार बंद नजर आया हालांकि शाम चार बजे बाद बंद की समाप्ति के बाद चंद दुकाने खुलती नजर आयी ।

Saturday, May 11, 2013

खुद करते है सफाई पानी का इंतजाम

फतेहपुर कस्बे के आठ मुस्लिम बहुल वार्ड सिस्टम के भरोसे रहने के बजाए आत्मनिर्भर हैं। ये पेयजल के बंदोबस्त के लिए न जलदाय महकमे और वार्ड की साफ सफाई के लिए न नगर पालिका की ओर ताकते हैं। यहां के लोग इन महकमों से जुड़ी जरूरतों को लेकर अर्से से अधिकारियों के पास गुहार लगाते लगाते थम गए। फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने तय किया और ये सारे इंतजामात अपने स्तर पर करेंगे। इसके लिए माकूल कर्मचारी और संसाधन भी जुटा रखे हैं। इन सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा एक कमेटी संभालती है। हर महीने औसतन 30 हजार रुपए सफाई व्यवस्था पर खर्च करते हैं।
कस्बे के वार्ड तीन, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10 व 11 में अधिकतर आबादी व्यापारियान कौम की है। जमीयत कुरैश बोर्ड से जुड़े इलियास खोखर कहते हैं, कुछ साल पहले इन वार्डों में सफाई बड़ी चुनौतियों में शुमार थी। कहकर थक हार लिए तो खुद ही रास्ता खोजा। अब ट्रैक्टर- ट्रॉली, रेहड़ी खरीद रखी हैं और चार कर्मचारी रखते हैं। सुबह सात बजे और दोपहर में दो बजे। दो बार घरों से कचरा लेकर कस्बे से बाहर डलवाते हैं और गली की सफाई करवाते हैं। ऐसी ही व्यवस्था पेयजल को लेकर है। पहले महिलाओं को पानी की समस्या से दो-चार होते हुए रात को तीन बजे पानी भरना पड़ता। दो बड़ी टंकियां बना ली। घर-घर में पेयजल कनेक्शन दे दिए हैं। जरूरतमंदों को निशुल्क कनेक्शन देते हैं।
व्यापारियान कौम की विभिन्न कमेटियों से जुड़े हनीफ जिंदरान, अब्दुल हमीद सोलंकी, शकील इब्राहिम खोखर का कहना है कि नगरपालिका, जलदाय विभाग के चक्कर काटने के बजाय सफाई और पेयजल की जिम्मेदारी खुद ली। चाहते हैं बाकी कौम भी इस तरह की पहल करके संदेश दें। तालीम की अहमियत को समझा। इसी का नतीजा है व्यापारियान कौम पांच शिक्षण संस्थाएं चला रही हैं। नगर पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा कहना है कि यह अच्छी पहल है। पालिका भी इन वार्डों के साथ है और पूरी मदद करती है। 

13 घंटे से खुला जाम

फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के बीच पलटा सेना का एक टैंक स्थानीय प्रशासन के लिए जान की आफत बन गया । सेना का टैंक ले जा रहा ट्रोला बीच हाइवे पर ट्रक से टकरा कर पलट गया और सड़क के बीच में आ गिरा । बीच सड़क पर इस तरह का अवरोध आ जाने से रास्ता जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी ।  स्थानीय प्रशासन ने क्रेन मंगवा कर टैंक हटाने की कोशिश की मगर नाकाम रहे । फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने बीबीपुर, मांडेला, रोरू की तरफ रास्ता डाइवर्ट कर दिया। इसके साथ ही बीकानेर, गंगानगर, चूरू से जयपुर जानेवाली बसों को मंडावा, मुकंदगढ़ की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा। रिडको कंपनी की सहायता से  जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए अस्थायी रोड बनानी पडी । सभी प्रयास नाकाम रहने पर सेना से क्रेन और तकनीशीयन बुलवाए । अलसुबह तीन बजे जाकर सेना के तकनीशियनों ने टैंक को चालू कर दिया और १३ घंटे से जाम खुल पाया और सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली । 
 

लायंस क्लब की ओर से निशुल्क शिविर

लायंस क्लब की ओर से स्थानीय देवयानी पोद्दार अस्पताल में निशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अनेक ख्यातिनाम चिकित्सको ने रोगियों को परामर्श प्रदान किया । शिविर के अंत में क्लब अध्यक्ष ने नागरिको से इस प्रकार के शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की तथा कहा की भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किये जाते रहेगे । 


रामगढ़ में राम कथा

निकटवर्ती रामगढ़ में  वर्ष आयोजित होने वाली राम कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ । मुंबई प्रवासी प्रह्लादका परिवार द्वारा आयोजित कराये जाने वाले इस उत्सव में नगर  को  अलौकिक राम कथा के श्रवण का लाभ उठाने को मिलता है  तथा समारोह के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । राम भक्त श्री रघुनाथ प्रसाद प्रह्लादका की स्मृति में कराये जाने वाले इस आयोजन के लिए प्रह्लादका परिवार साधुवाद के पात्र है । 

श्री नारायणाचार्य जी के निधन से शोक की लहर

श्री जानकी वल्लभ मंदिर के महंत श्री नारायणाचार्य जी के निधन से नगर में शोक की लहर है । ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी नारायणाचार्य जी भगवत्प्रेमी नगर  के लिए आस्था का केंद्र थे । धर्म पिपासु नगर वासियों को  नारायणाचार्य जी ने अनेक बार तीर्थ स्थानों का दर्शन लाभ कराया । हाल ही में आयोजित कुम्भ में आप ने अनेक भक्त जनों को कुम्भ स्नान करवाया था ।