शेखावाटी अंचल में भी सर्दी पूरी रंगत पर आ गई है। तापमान गिरने से चटख धूप से छाया में आते ही
हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। हालांकि अभी भी रात व
दिन के तापमान में 20 डिग्री से अधिक का अंतर है। उत्तर भारत में सर्दी
बढ़ने से अंचल के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सर्दी के असर से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। दिन में चटख धूप तन को
सुहाने लगी है। दिन ढलने के साथ ही लोग सर्दी से बचाव के जतन में जुट जाते
हैं। मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्लो में मूंगफली के ठेले धुंआ
उगलने लगे हैं। मध्यरात्रि से सूर्योदय तक तेज ठंड लोगों की धूजणी छुडाने
लगी है। गर्म कपडे पहनने के बाद भी छोटे बच्चे सुबह कंपकंपाते हुए स्कूल जा
रहे हैं।
No comments:
Post a Comment