देव उठणी एकादशी के साथ ही फिर से शहनाइयों और बैंड बाजों की स्वर लहरी प्रारम्भ हो गयी है । 24 नवम्बर को देव उठणी एकादशी के अबूझ सावे पर नगर में शादियों की भरमार रही जो 15 दिसंबर तक यूं ही जारी रहेगी । इस दौरान सावों की मार के कारण हलवाइयों और बैंड बाजे वालों का टोटा हो गया है और लोगों को मुहमांगे पैसे देने पड़ रहे हैं ।
Tuesday, November 27, 2012
देवोत्थानी एकादशी के साथ मंगल कार्यों का पुनः प्रारम्भ
Friday, November 23, 2012
आलम सदा का जुलूस निकाला
कस्बे
में गुरुवार को अलमसदा का जुलूस निकाला गया। पीर अमजद अली की सदारत में
निकाले गए जुलूस का वार्ड नं. 12 में कौमी एकता मंच के सदस्यों ने पीर अमजद अली सहित जुलूस का सम्मान किया। मोहल्ला
तेलियान में भी पालिका अध्यक्ष मधु भिंडा आदि ने स्वागत किया।जुलूस में युवकों द्वारा ढोल व ताशे बजाए गए तथा करतब दिखाए। इस अवसर
पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिसबल तैनात रहा।
सर्दी चढ़ने लगी परवान
शेखावाटी अंचल में भी सर्दी पूरी रंगत पर आ गई है। तापमान गिरने से चटख धूप से छाया में आते ही
हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। हालांकि अभी भी रात व
दिन के तापमान में 20 डिग्री से अधिक का अंतर है। उत्तर भारत में सर्दी
बढ़ने से अंचल के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सर्दी के असर से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। दिन में चटख धूप तन को
सुहाने लगी है। दिन ढलने के साथ ही लोग सर्दी से बचाव के जतन में जुट जाते
हैं। मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्लो में मूंगफली के ठेले धुंआ
उगलने लगे हैं। मध्यरात्रि से सूर्योदय तक तेज ठंड लोगों की धूजणी छुडाने
लगी है। गर्म कपडे पहनने के बाद भी छोटे बच्चे सुबह कंपकंपाते हुए स्कूल जा
रहे हैं।
Thursday, November 22, 2012
शहर शान्ति समिति की बैठक
शहर
शांति समिति की बैठक एसडीएम बीएस मीणा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में डीएसपी रजनीश पूनियां एवं तहसीलदार जावेद अली ने सुझाव मांगे। ज्वैलर्स संघ अध्यक्ष बाबूलाल ने बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने की
मांग की। पार्षद मुश्ताक नजमी, गिरधारीलाल चाकलाण, पप्पू चौहान आदि ने
सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के सुझाव दिए। एसडीएम ने
त्योहार पर सफाई व्यवस्था करने बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने और डीएसपी ने
प्रभावी यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक सभी आला सरकारी अफसर उपस्थित थे।
मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस की बैठक
मोहर्रम
के जुलूस के लिए होटल हवेली में मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक
हुई। जिसमें अमजद अली पीर की सदारत में निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलूस
पर चर्चा की गई। अमजद पीर ने मोहर्रम के जुलूस के कार्यक्रम के बारे में
जानकारी दी। बैठक में शामिल सभी महानुभावो ने मोहर्रम को लेकर
सुझाव दिए। बैठक में सभी अखाड़ों के लाइसेंसदारों के अलावा ईओ नगरपालिका
पीरामल जांगिड़, एसआई कैलाश सोनी, एईएन विद्युत एसएस राव आदि ने भाग लिया। बैठक
में एसडीएम ने नपा और बिजली विभाग को सफाई एवं बिजली व्यवस्था के बारे में
निर्देश दिए। सभी सराकारी विभागों के आला अफसरों ने बैठक में हिस्सा लिया । बैठक के बाद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों
ने जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया।
साहित्य संसद की चर्चा
साहित्य
संसद फतेहपुर एवं राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी बीकानेर के
संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बोचीवाल भवन में पोथी चर्चा कार्यक्रम
सुगनसिंह मील की अध्यक्षता में हुआ। आगंतुक चर्चाकर्ताओ ने बताया कि
कार्यक्रम में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता बताई।
चतुर्भुजा माताजी का वार्षिक मेला
स्थानीय चतुर्भुजा माताजी के मंदिर में कल रात अखंड ज्योत व भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ । चतुर्भुजा माताजी भक्त वृन्द कोलकाता के सौजन्य में आयोजित इस समारोह में दिन में हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ इत्यादि आयोजन हुए । हर वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में मंगलवार को भारी लवाजमे के साथ जुलूस निकाला गया जो शहर के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए चतुर्भुजा माताजी के मंदिर पहुचा ।
Saturday, November 17, 2012
एक्यूप्रेशर शिविर में रोगी हुए लाभान्वित
श्री अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में शिवदत्त राय सांवलराम गोयनका के सौजन्य से अग्रसेन भवन में निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उदघाटन समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ ने किया ।इस शिविर में डॉ अवतार सिंह बारने , डॉ आर एन वर्मा एवं डॉ मुबारक हुसैन ने प्रथम दिन समाचार लिखे जाने तक 75 रोगियों का उपचार किया । सुनील बूबना ने जानकारी देते हुए बताया की एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा आज के युग में बहुत ही फायदेमंद एवं सस्ता इलाज है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है । इस अवसर पर भवानी शंकर पोद्दार , मनोज हिसारिया , जगदीश पेंटर , गोपी सराफ , विनीत सराफ , दिलीप धेलिया , गणेश चमडिया इत्यादि ने सेवा दी तथा रोगियों की सहायता की ।
Friday, November 16, 2012
निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर 17-18 को
स्थानीय अग्रसेन भवन में 17 व 18 नवम्बर को दो दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएँ प्रदान करेगे । शिविर की आयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति ने बताया की शिविर में रोगियों की दवा रहित चिकित्सा के अलावा एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति सीखने के इच्छुक लोगो को ट्रेनिंग भी निशुल्क प्रदान की जायेगी ।
कुख्यात डॉन विजय ठेकेदार की ह्त्या
नगर के कुख्यात डॉन विजय ठेकेदार की कल रात अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी । हमलावरों ने वारदात के बाद लाश शहर से बीस किलोमीटर दूर भुखरेडी गाँव के पास सड़क किनारे फेंक दी जिसे सुबह पुलिस ने बरामद कर शव की शिनाख्त करवाई । उल्लेखनीय है कि विजय के सर पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Wednesday, November 14, 2012
पुलिस की मुस्तैदी से रोशन हुयी दीवाली
पुलिस की मुस्तैदी ने इस बार दीपावली का त्यौहार नगर वासियों के लिए और भी खुशनुमा बना दिया । ट्रैफिक पुलिस की चौकसी और लगातार गश्त के कारण इस बार जाम जैसी समस्याओं का अपेक्षाकृत कम सामना करना पडा । त्यौहार पर सात दिनों तक लगातार शहर के व्यस्त मार्गो पर एक तरफा यातायात तथा प्रमुख मार्गो पर दुपहिया व तिपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक से आम जन को काफी सहूलियत महसूस हुयी । आम तौर पर त्यौहारी मौसम में नजर आने वाला जाम का नजारा इस बार लुप्त प्रायः रहा । आम जन में पुलिस व प्रशासन व्यवस्था को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया है ।
Thursday, November 8, 2012
आजाद स्कूल में रक्त दान शिविर
इस्लामिया
अशरफुल उलूम एजुकेशन सोसायटी व यूथ सोशल फेडरेशन की ओर से आजाद सीनियर
सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में वीके
जैन अस्पताल के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। विद्यालय के सदर मोहम्मद शकील
खोकर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
निश्चलनाथ बने महंत
मंगलवार को संत निश्चलनाथ की पीठाधीश्वर महंत के रूप में चादरपोशी की गई।
इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। महंत नरहरिनाथ, महंत दिनेशगिरी,
महंत विक्रमनाथ पालवास, संत सोमनाथ सरदारशहर, संत देवनाथ चूरू, संत
शांतिनाथ सिनवाली, संत विकासनाथ, संत शैलेन्द्रनाथ मुकंदगढ़ व संत ओमनाथ
मीरण आदि संतों की उपस्थिति में संत निश्चलनाथ की चादरपोशी कर उन्हें
पीठाधीश्वर महंत पद पर चादरपोशी की गई। इस दौरान नगर के अनेक गणमान्य लोगमौजूद थे।
गन्दगी से निजात के लिए दिया ज्ञापन
वार्ड
संख्या ३० एवं ३१ के लोगों ने वार्ड में सफाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया
है। ज्ञापन में एसडीएम को बताया गया कि
वार्ड में गंदे पानी के नालों की सफाई लंबे अर्से से नहीं हुई। जिससे मौसमी
बीमारियों के फैलने की आशंका है। समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा
चुका है। इसके बावजूद समस्या यथावत है।
बेटी बचाओ सेमीनार
प्रिंस
सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बेटी बचेगी देश बचेगा विषयक सेमिनार का शुक्रवार
को आयोजन हुआ। सेमिनार में अनेक विद्वजनों ने
महिलाओं के अधिकार व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर
विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी ।
Subscribe to:
Posts (Atom)