Wednesday, May 23, 2012

दिन में धूप तो रात में बिजली बनी बैरन

गर्मी बढ़ने के साथ साथ अंचल के निवासियों की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही है । जहां सूर्या भगवान् कहर बरपाने में कोई कसार बाकी नहीं रख रहे वहीं बिजली विभाग ने भी नाक में दम कर रखा है । उल्लेखनीय है कि  वर्तमान में करीब 8 से दस घंटे प्रति दिन की बिजली कटौती चल रही है । गर्मी बढ़ने के साथ साथ कटौती भी बढ़ने की आशंका ने नगर वासियों की नींद हराम कर रखी  है । 

आजाद स्कूल में शिविर प्रारम्भ

मुस्लिम बालकों के लिए दीनी तालीम शिविर शुरू हुआ है । मौलाना महमूद हसन कासली ने बताया कि आजाद सीसै स्कूल में तीन दिवसीय दीनी तालीम शिविर शुरू होगा। शिविर में कई उलेमा दीनी तालीम देंगे।

Friday, May 18, 2012

रुकनसर में संत सम्मलेन

निकटवर्ती ग्राम रूकनसर स्थित नाथजी आश्रम में संत सम्मेलन 19 मई को होगा। महंत कैलाशनाथजी ने बताया  आश्रम में शेरनाथजी महाराज की पुण्य तिथी में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों में गुरुवार को अखंड रामायण का पाठ हुआ। शुक्रवार को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या तथा शनिवार को संत सम्मेलन और भंडारे का आयोजन होगा।

Tuesday, May 15, 2012

पालिका बैठक में बस स्टैंड पर चर्चा

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका में प्रस्तावित बस स्टैंड पर निर्माण कार्य कराने को लेकर चर्चा हुई। जिसमें पार्षद मुस्ताक नजमी का कहना था कि अभी तक बस स्टैंड के लिए भूमि का आवंटन नगरपालिका को नहीं हुआ है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने जानकारी दी कि भूमि आवंटन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। आवंटन जल्द ही मिल जाएगी, इसलिए बस स्टैंड भूमि पर निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।

क्रिकेट कोचिंग कैम्प प्रारम्भ

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन  क्रिकेट कोचिंग कैम्प बुधवार से निमावत स्कूल में शुरू हुआ। राजस्थान क्रिकेट संघ के सहयोग से अंडर 19 खिलाडिय़ों के लिए आयोजित शिविर के उद्घाटन पर नगर  के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कैम्प में जिले के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Monday, May 14, 2012

बुधगिरीजी की मढ़ी पर रसोई का लोकार्पण

श्री बुधगिरीजी की मढ़ी पर नव निर्माण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान रसोई का लोकापर्ण महंत दिनेशगिरीजी ने किया। मढ़ी पर आयोजित सभा में महंत ने संपूर्ण निर्माण कार्यों का ब्यौरा पेश किया कर बताया कि आगामी शिवरात्रि तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे।

Tuesday, May 8, 2012

पैट्रोल पम्पो ने की हड़ताल

शहर के  पेट्रोल पंप सोमवार को बंद रहे। कहीं भी डीजल और पेट्रोल की बिक्री नहीं हुई। हालांकि इस बंदी के संबंध में राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने पहले ही घोषणा कर दी थी। बावजूद इसके वाहन चालक दिन भर पेट्रोलपंपों के चक्कर काटते रहे। कुछ लोगों ने ब्लैक में डीजल या पेट्रोल खरीद कर वाहन चलाया। जिला रसद अधिकारीमुताबिक हड़ताल के बावजूद इमरजेंसी के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए थे।

चढ़ने लगा पारा

जेठ का महीना लगते ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। न्यूनतम तापमान बढऩे से रात भी गर्म होने लगी है। गत हफ्ते भर से गर्मी का प्रकोप का असर दिखने लगा है । लोग दिनभर गर्मी से परेशान नजर आने लगे हैं । दोपहर को गर्मी के तेवर और तीखे हैं सूर्यास्त के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती  है ।
 

नगर आराध्यदेव श्रीलक्ष्मीनाथ का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। श्रावण शुक्ला पूर्णिमा संवत 1588 को भगवान श्रीलक्ष्मीनाथ जी की प्रतिमा को वर्तमान मंदिर भवन में स्थापित किया गया था। इस साल मंदिर  की स्थापना के 482 वर्ष पूरे होने पर  मंदिर का 482वां स्थापना दिवस मनाया धूम धाम से गया। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर को सजाया गया एवं प्रतिमा का शृंगार किया गया।

Wednesday, May 2, 2012

मजाक बने पंचायत समिति के शिविर

पंचायत समिति में प्रतिमाह लगने वाले बहुउद्देशीय समस्या समाधान शिविर अर्थहीन बन गए है, कई विभागों के अधिकारी लगातार इनमें अनुपस्थित रहते है जिससे लोगों के काम नहीं होते। इसके चलते जनता का इन शिविरों में भरोसा उठ गया है। बुधवार को पंचायत समिति परिसर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग से एक कर्मचारी उपस्थित हुआ। वहीं पटवारियों, ग्रामसेवकों, चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए। शिविर में जनता से ज्यादा जुड़े मामले वाले विभाग बिजली, कृषि, रसद, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, वन, महिला बाल विकास विभाग से कोई अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। शिविर में बीडीओ भी अनुपस्थित था। लोगों ने शिविर में फैली अव्यवस्था पर रोष जताया। शिविर स्थल पर तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत ही उपस्थित हुए। लोगों ने बताया कि पूर्व में लगे शिविर में भी अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए थे। बुधवार को लगे शिविर के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस प्रकार के शिविरों के औचित्य पर सवाल खड़े किए है।

आजाद स्कूल में शिक्षकों को प्रशिक्षण

आजाद सीसै स्कूल में गुरुवार को एस चांद एंड कम्पनी द्वारा शिक्षकों को ई-लर्निंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापक शकील खोकर ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई कि ई-लर्निंग क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जाए। कंपनी के मृदुला श्रीवास्तव एवं इशिता आदि ने प्रशिक्षण दिया। अनेक शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

जर्जर टंकियां हटाने की मांग

क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थित जलदाय विभाग की टंकियां लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। दांतरू और बिराणियां में बनी टंकियां क्षतिग्रस्त हालत में है। गांव दांतरू में सन १९८२ में बनी टंकी इस कदर क्षतिग्रस्त है कि कभी भी गिर सकती है। जलदाय विभाग के नियमों के अनुसार इन टंकियों की उम्र 25 वर्ष मानी जाती है। इस अवधि के बाद ये नकारा हो जाती है। टंकी पर चढऩे की सीढिय़ां पूरी तरह से टूटकर जमीन पर गिर चुकी है। टंकियों के सफाई हुए सालों बीत चुके हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा उन्हीं टंकियों से सप्लाई कराई जा रही है। दूषित पानी से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कुछ यही हाल बिराणिया में स्थित उच्च जलाशय की टंकी का है। टंकी की चारों और मोटी दरारे पड़ जाने से टंकी से पानी का निरंतर रिसाव हो रहा है। टंकी की छत टूटी होने के कारण कई बार पक्षी भी टंकी में गिर जाते हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के लोग उसी टंकी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दांतरू और बिराणियों के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से इन दोनों नकारा हो चुकी टंकियों को ध्वस्त कर नई टंकी बनाने की मांग की है।