धानुका राजकीय अस्पताल में मुफ्त मिल रही दवाइयों का इतना भारी टोटा है की सामान्य सर्दी जुकाम में काम आने वाली दवा पेरासिटामोल भी उपलब्ध नहीं है , तिस पर डाक्टरों की कमी कोढ़ में खाज का काम कर रही है | इसी कारण मंगलवार को दवा और डाक्टर दोनों ही न मिलने से झल्लाए मरीजों ने मंगलवार को अस्पताल में हंगामा खडा कर दिया | जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उपखंड अधिकारी फ़तेह मोहम्मद खान को आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेना पडा | मंगलवार सुबह अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग व दो स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं थे | रोगियों ने चिकित्सक अनुपस्थित होने के बाद भी भी पर्ची काटकर रुपये लेने पर विरोध जताया, इसके अतिरिक्त नवजात शिशुओं के लिए माकूल व्यवस्था की अनुपलब्धता व दवाइयों की कमी के कारण भी मरीजों व उनके परिजनों में रोष व्याप्त था| इसी बीच जन प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में पहुँच कर जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो अस्पताल अधीक्षक डा निर्मला खीचड़ से उनकी भी तकरार हो गयी | तत्पश्चात एस डी एम फ़तेह मोहम्मद को आकर स्थिति संभालनी पडी | खीचड़ ने बताया के अस्पताल में दवाइयों की कमी के बारे में आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन दवा ना आने की वजह से मरीजों को दवा वितरण नहीं हो सका| उपखंड अधिकारी खान ने सी एम एच ओ से मोबाइल पर बात की और उन्हें दवा भिजवाने के लिए कहा साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन को भी दवा खरीदने के लिए निर्देश दिए |
Thursday, November 24, 2011
वार्षिकोत्सव मनाया
स्थानीय अमृत नाथ विद्या आश्रम में सोमवार दोपहर वार्षिक उत्सव मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के महंत श्री श्री नरहरी नाथ ने की तथा मुख्य जिला प्रमुख रीता सिंह को बनाया गया | कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया | संस्था के होनहार विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | सैकड़ों अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया |
शरद पूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब
कसबे में आज श्रद्धा व भक्ति का पावन पर्व शरद पूर्णिमा अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया| कसबे के दो जांटी बालाजी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर बुधगिरी जी मढी आदि में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा| मंदिरों में भगवान हनुमान की प्रतिमा की विशेष सजावट की गयी | आज रात्री अनेक स्थानों पर भजन संध्या व जागरण का आयोजन होगा जिसमें अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे|
गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है शहर
कसबे में विभिन्न स्थानों पर गंदे पानी की समस्या से आम आदमी खासा परेशान है | नगर पालिका की अनदेखी के कारण नालियां बुरी तरह अवरुद्ध हो गयी है | सफाई की कमी के कारण सभी नालियेआन कीचड से भर गयी हैं जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर फ़ैल रहा है |बस स्टैंड पर पानी की निकासी न होने के कारण पानी आम रास्ते पर आ गया है जिससे राहगीरों व दुकानदारों को खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है| विभिन्न स्थानों पर गंदे पानी के भराव से आम आदमी बुरी तरह परेशान हो चला है | तीन दिन से पुराने सिनेमा हाल तिराहे पर भी नालियां भरी होने के कारण पानी सड़क पर इकट्ठा हो रहा है जिससे चुरू व झुंझुनू जाने वाली बसों तथा यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है | स्वायत्त शासन समेत अनेक आला अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से आम जन में भारी रोष व्याप्त है |
Subscribe to:
Posts (Atom)