जैन समाज द्वारा रविवार को भगवान् पार्श्वनाथ की शोभा यात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं कमल जैन ने जानकारी दी कि श्री दिगंबर जैन मंदिर में गत दस दिन से चल रहे दशलक्षण पर्व एवं महोत्सव के समापन पर धनेश जैन, जयपुर के सान्निध्य में पूजा अर्चना, स्वाध्याय, दोपहर में शान्ति पाठ, सूत्र वाचन एवं रात में महा आरती, प्रश्न मंच इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन किये गए| भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया | दोपहर में भगवान पार्श्वनाथ की भव्य रथ यात्रा ऐरावत हाथी, विशाल धूपदान, पांडु शिला, पालकी ध्वज व शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| रथयात्रा बड़े जैनमंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गों से मंदिर होती हुयी सीकरिया चौराहा स्थित जैन मंदिर पहुँची| रथ में बैठने का सौभाग्य घीसालाल गोदा को मिला | जैन समाज के सभी लोगों ने रथ यात्रा में भाग लिया | इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बाद रहे |
Monday, September 12, 2011
Saturday, September 10, 2011
रामदेव जी को धोक लगाई
लोकदेवता रामदेव बाबा को लोगों ने दशमी पर धोक लगाकर बाबा की पूजा अर्चना की| स्थानीय रामदेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ थी | श्रद्धालुओं ने नारियल प्रसाद चढ़ाकर बाबा को रिझाया पूरे दिन मंदिर में मेले जैसा दृश्य था | निकटवर्ती ग्राम ढाढण स्थित रामदेव मंदिर में महंत दिनेश गिरी जी, संत निश्चलनाथ जी के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस्म आस पास के गावों से संख्या में लोगो ने भाग लिया|
गणेश पूजा का समापन
कस्बे में चल रहे सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सवों का समापन आज घडवा जोह्डा में गणेश प्रतिमाओं के श्रद्धा पूर्वक विसर्जन के साथ हो गया | वाल्मिकी कालोनी, गुर्जर मोहल्ला, बावडी गेट व् सुभाष नगर में स्थापित प्रतिमाओं का भव्य सामूहिक जुलूस निकाला गया जो की आजाद अखंड चौराहा, चूरू बस स्टैंड, बावडी गेट होते हुए घडवा जोहडा पहुचा जहा सभी प्रतिमाओं को श्रद्धा पूर्वक विसर्जित कर दिया| जुलूस में विभिन्न देवी देवताओं की अनेक झांकियां सजाई हुयी थी | पूरे रास्ते भक्त जन नाचते गाते गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारे लगाते जा रहे थे|
Monday, September 5, 2011
गणेश जी का जन्म दिन मनाया
स्थानीय बुधागिरी जी की मढी स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर्व अत्यंत धूम धाम से मनाया गया | इस अवसर पर श्री शिवदेव पोद्दार जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा मंदिर में कथा एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया | नगर भर के श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किया तथा महा आरती का आनंद उठाया | गणेश जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर केक काटकर सब भक्तों ने गणेश जी का जन्मदिन मनाया |
युवा साहित्यकार पुरस्कार
युवा साहित्यकार कुमार अजय को वर्ष २०११ के बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार से नवाजा गया है। शनिवार को पंचवटी उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में नरेंद्र कुमार धानुका व सांवर शर्मा ने उन्हें श्रीफल, शॉल और ११ हजार रुपए का पुरस्कार दिया। कुमार अजय को यह सम्मान उनके राजस्थानी कविता संग्रह संजीवनी के लिए दिया गया है। समारोह में साहित्यकार भंवरसिंह सामोर, केसरीकांत केसरी, बैजनाथ पंवार, शिशुपालसिंह नारसरा, शंभुप्रसाद खेड़वाल, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर अंबर फतेहपुरी, गोविंद गहलोत, गजानन वर्मा, सुनीता भडिय़ा, श्याम उपाध्याय, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। अंबर फतेहपुरी के कलाम कितनी दुश्वार वो घड़ी होगी, मौत जब दर पर आ खड़ी होगी, गजानन वर्मा की कविता धोरे ऊपर एक झूंपड़ी, रातू बोले एक लूंकड़ी को काफी सराहा गया। इस अवसर पर वर्ष २०१० का युवा साहित्यकार पुरस्कार सूरतगढ़ के सतीश छींपा को दिया गया।
ईद मिलन समारोह
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर द्वारा शनिवार को ईद मिलन समारोह मनाया गया। मुख्य प्रबंधक एके गर्ग ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि एजीएम सीकर एसपी श्रीमाली थे। पूर्व प्रबंधक आरके जैन, बाबूलाल बबेरवाल आदि विशिष्ट अतिथि थे। एजीएम श्रीमाली ने बैंक योजनाओं के बारे में तथा भविष्य में बैंक द्वारा स्थानीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। दयाराम खींची, इब्राहीम, दीनदयाल गिदड़ा, इलियास पीनारा, जैकी, जुबैर याकुब खोखर, शबीर अंसारी व शबीर सहित अनेक उपभोक्ता उपस्थित थे।
नानी बाई रो मायरो का आयोजन
गोयनका मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा २६ अगस्त को होगी। श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि श्री शक्ति ट्रस्ट के तत्वावधान में भाद्रपद अमावस्या उत्सव पर शुक्रवार को जया किशोरी शर्मा कोलकाता द्वारा प्रवचन व भजन कीर्तन किया जाएगा। २८ अगस्त को जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को डे्रस, उत्तर पुस्तिका व अन्य लेखन सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)