Friday, May 30, 2014

अब तक का सबसे गर्म दिन

शेखावाटी में गुरुवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से फतेहपुर में अधिकतम 45.2 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंडे मौसम के बाद अचानक तपन बढऩे से ज्यादा गर्मी का ज्यादा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी असर और बढ़ेगा। पारा चढऩे के साथ ही बिजली खपत बढऩे लगी है। महज चार रोज में जिले के दौरान करीब आठ लाख यूनिट बिजली खपत बढ़ गई। 26 मई को 77 लाख बिजली खपत का ग्राफ 29 मई को 85 लाख यूनिट पहुंच गया। जबकि पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान 15 मई को बिजली खपत 62 लाख यूनिट पर आ गया था। 



बस स्टैंड को निजात मिलेगी पानी के भराव से

पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव सोमवार को नगरपालिका द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ईओ  ने बताया कि पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन हेतु नगरपालिका की साधारण सभा की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सभी सदस्यों ने समर्थन देते हुए कहा कि शीध्र ही प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजा जाए और अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करें। गौर तलब है कि रोडवेज बस स्टैंड का भूमि आवंटन का प्रकरण गत छह वर्षों से अटका पड़ा है। नगरपालिका ने छह वर्ष पूर्व डाक बंगले के पास भूमि आवंटन का प्रस्ताव भेजा था तथा करीब नौ लाख रुपए भी जमा करवा दिये थे, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर द्वारा वन विभाग की एनओसी मांगने के कारण मामला अटक गया। अब पालिकाध्यक्ष ने स्वयं लखनऊ जाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। कस्बे की सबसे बड़ी समस्या बसस्टैंड की है। छतरिया पर स्थान कम होने पर बसों के खड़े होने से यातायात प्रभावित होता है। बरसात में रोडवेज बस स्टैंड झीलनुमा हो जाता है और बसस्टैंड को सूर्य मण्डल के पास अस्थायी रूप से स्थानांतरित करना पड़ता है। 


दिन दहाड़े गाड़ी का शीशा तोड़ गहने पार

कस्बे में रविवार दोपहर बावड़ी गेट के पास वकील की कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपए के गहने चुरा लिए गए। वकील अपनी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल गए हुए थे। जब बाहर आकर देखा तो गहने रखा थैला व मोबाइल गायब मिला। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुराग नहीं लगा है।

एडवोकेट रफीक खान ने बताया कि वह जयपुर में वकालत करते हैं। कुछ दिनों से उनकी मां बीमार हैं। रविवार दोपहर एक बजे मां से मिलने पत्नी  को साथ लेकर आए थे। एक थैले में गहने भी रखे हुए थे। अस्पताल में जाते वक्त थैला व मोबाइल कार में आगे की सीट पर छोड़ दिया। करीब एक घंटे अस्पताल में रुके। इस दौरान एक बार बच्चे को कार संभालने भेजा था, लेकिन सब कुछ ठीक था। जब अस्पताल के बाहर आए तो देखा कि कार का लेफ्ट साइड का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा मोबाइल व गहनों से भरा थैला भी नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों से पूछा, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। थैले में सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान के झुमके, दो कड़ा, एक हार व दो पायजेब आदि रखे थे। इनकी बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए है। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई है, तफ्तीश जारी है । 


Thursday, May 15, 2014

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बे में दस जगह सैंपल लिए। एक ज्यूस सेंटर पर सड़े-गले फ्रूट मिले तो आईसक्रीम फैक्ट्री में भारी गंदगी मिली। ज्यूस सेंटर संचालक को नोटिस दिया है तो चार फैक्ट्रियों से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। एफएसओ खेमचंद यादव ने बताया कि 26 मई तक चलने वाले अभियान के तहत मंगलवार को जांच की। इस दौरान रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार के आसपास फोकस रखा। दिनभर चले अभियान में चार ज्यूस सेंटर, दो मिठाई की दुकान, चार आइसक्रीम पाइंट, जिनमें तीन फैक्ट्री शामिल हैं। एक ज्यूस सेंटर वाले को नोटिस देकर कहा गया है कि वह सात दिन में बताए कि आखिर गंदे फ्रूट क्यों रखे हुए थे। इसी तरह आइसक्रीम फैक्ट्रियों में कलर मिलावट की आशंका पर सैंपल लिए हैं। हालांकि जयपुर से रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। 

देर रात अंधड़ और बारिश

देर रात आए तेज अंधड़ व बारिश के बाद हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन कई जगह टिनशेड उड़ गए व पेड़ उखड़ गए। रात करीब एक बजे आए अंधड़ के बाद बारिश भी हुई। फतेहपुर, रामगढ़ व सीकर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। रात को अंधड़ के कारण लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ा।

सीकर शहर में रात करीब एक बजे अंधड़ के बाद बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में दो घंटे तक बिजली गुल रही। रींगस क्षेत्र में रात तीन बजे तेज अंधड़ आया जो करीब एक घंटे तक चला। अंधड़ से रात 3 से सुबह 8 बजे तक 5 घंटे की बिजली कटौती हुई। दुकानों के सामने लगे बोर्ड, त्रिपाल व टीनशेड क्षतिग्रस्त हुए। फतेहपुर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई । जिससे मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली, व मण्डावा पुलिया सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। इलाके में 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई रामगढ़ इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक बरसात हुई। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

पेंटरों की बिजली से दर्दनाक मौत

निमावत स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एलटी लाइट से लोहे की सीढ़ी छू जाने से पेंटर की मौत हो गई, जबकि दूसरा पेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के पेट्राल पंप अन्नपूर्णा टे्रडिंग कंपनी पर कंपनी की ओर से जयपुर से भेजे गए पेंटर दो दिन से कलर कर रहे थे।
शनिवार सुबह दो पेंटर एक खंभे पर पेंट करने के बाद दूसरे खंभे पर पेंट करने के लिए लोहे की करीब 20 फीट ऊंची सीढ़ी पेट्रोल पंप के दूसरे किनारे स्थित खंभे के पास लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे विद्युत निगम की 11 हजार की एलटी लाइन से सीढ़ी छू गई। इससे सीढ़ी में करंट आ गया और दोनों पेंटर उसकी चपेट में आ गए। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा झटका लगने से सड़क किनारे गिर गया। बुरी तरह से झुलसे युवक को आपातकालीन सेवा 108 से धानुका अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की पेंटरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पेंटरों के ठेकेदार को जयपुर फोन कर सूचना दी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

उन्नत कृषि पर कार्यशाला

भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी परिषद की कार्यशाला हुई। केंद्राध्यक्ष डॉ. जुनैद अख्तर ने बताया कि विशेषज्ञों ने उन्नत सूचना तकनीक अपनाने तथा बीज उत्पादन को बढ़ावा देने, मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कहा। नवीनतम कृषि तकनीक पर आधारित फोल्डर एवं फ्लेक्स चार्ट का विमोचन किया। कार्यशाला में सात जिलों के 43 वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने भाग लिया। 

सार्वजनिक निर्माण मंत्री को दिया ज्ञापन

सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खां को एनएच 11 को चौड़ी करने पर रास्ते में आने वाले निर्माण को हटाने के संबंध में अभिभाषक संघ सहित कई लोगों ने ज्ञापन दिए। कस्बे में आगमन पर उन्हें नगरपालिकाध्यक्ष मधु भिंडा के नेतृत्व में अभिभाषक संघ ने एनएच 11 को चौड़ी करते समय रास्ते में पहले से बनाए गए निर्माण को नहीं तोडऩे के लिए ज्ञापन दिए। पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि बुधगिरिजी की मढ़ी से रघुनाथपुरा तक का एरिया यातायात की दृष्टि से जिले के सबसे डेंजर जोन में आता है और सड़क को चौड़ी करते समय मढ़ी के पास टीले को हटाकर इसे सीधा किया जाए, जिससे दुर्घटनाएं कम हो और जानमाल की रक्षा हो सके। 


चुवास श्रीनाथ आश्रम में भूमि पूजन

श्रीनाथ आश्रम चुवास में रविवार को हरड़ एवं भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। महंत निश्चलनाथ ने बताया कि दो जून से होने वाली श्रीमद़ भागवत कथा के लिए नाथ संप्रदाय में प्रचलित हरड़ पूजा एवं भूमि पूजन समारोह श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ के सानिध्य में संपन्न हुआ। नाथ संप्रदाय में प्रचलित 32 धूणी नाथ संप्रदाय भंडारे का आयोजन 10 से 12 जून तक किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा समारोह में साध्वी चित्रलेखा कथा का वाचन करेंगी। साथ ही कलश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन, भजन संध्या, 108 कुंडीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ आदि कार्यक्रम होंगे।


निमावत स्कूल में स्पिक मैके में मन मोहा

निमावत पब्लिक स्कूल फतेहपुर में स्पिक मैके की ओर से भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने प्रस्तुतियां दी। ताल पर ताल व घुंघरुओं की पदचाप पर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। प्राचार्य एमके पंडा द्वारा कालाकारों को सम्मानित किया गया। 

मीठे पानी की नहर पर अतिक्रमण की मार

फतेहपुर एवं रोलसाहबसर में तीन किमी हाइवे पर अतिक्रमण की वजह से अटके हुए मीठे पानी के नहरी प्रोजेक्ट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हो गया है। सोमवार को समीक्षा बैठक में एसई नहरी प्रोजेक्ट भरत राम मीणा की शिकायत पर कलेक्टर एसएस सोहता ने डिमांड राशि जमा करवाने के बावजूद पाइप लाइन डालने के लिए हाइवे खाली नहीं करने को लेकर एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
 
सोहता ने कहा एनएच के अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी कर 15 दिन में हाइवे खाली करवाने के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्ट आगे बढ़ सके। फिलहाल फतेहपुर कस्बे में दो किमी व रोलसाहबसर में एक किमी पाइप लाइन का काम अटका हुआ है। इस वजह से प्रोजेक्ट को गति नहीं मिल रही है। सड़क पर दुकानदार एवं स्थानीय लोगों की ओर से पूरी तरह से अतिक्रमण किया हुआ है। जबकि मीणा का कहना है कि एक साल पहले ही एनएच के अधिकारियों को डिमांड राशि जमा करवा दी गई थी।

कलेक्टर ने जलदाय विभाग को जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरयूआईडीपी एवं नगरपरिषद को निर्देश दिए की शहर में निर्माण शुरू करने से पहले जलदाय, विद्युत एवं दूरसंचार विभाग को सूचित करें।