दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सात दिवसीय इंद्र ध्वज महामंडल विधान पूजन कार्यक्रम में शुक्रवार सुबह शांतिधारा कार्यक्रम, माता विभाश्री के मंगल प्रवचन आदि हुए। रात्रि में बालिका मंडल की बाल कलाकारों ने लघु नाटिका भक्ति में शक्ति का मंचन किया। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।
Wednesday, January 30, 2013
जैन समाज की घटयात्रा
श्री
दिगंबर जैन मंदिर सिकरिया चौरास्ता में सोमवार को सात दिवसीय धार्मिक
कार्यक्रमों का प्रारंभ घटयात्रा एवं झंडारोहण के साथ हुआ। जैन नवयुवक मंडल
के प्रमोद जैन एवं कमल जैन ने जानकारी दी कि घट यात्रा दिगंबर जैन मंदिर
से शुरू होकर मैन मार्केट, बावड़ी गेट आदि प्रमुख रास्तों से होते हुए वापस
मंदिर पहुंची। ततपश्चात विधान का शुद्धिकरण हुआ और महेन्द्र पहाडिय़ा
द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विभाश्री माता के सानिध्य में विधान पूजा हुई।
रात्रि में मंदिर में भजन संध्या, महाआरती का आयोजन किया गया। समारोह में
जैन समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया।
कलेक्ट्रेट पर धरने को लेकर चर्चा
फतेहपुर में नर्सेज
कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक में 11 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर
प्रस्तावित धरने-प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। कमेटी के प्रांतीय सदस्य
सचिव रामनिरंजन चौधरी ने कहा कि नर्सेज कोर कमेटी अपने हकों के लिए
गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रही है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को
जिलास्तर पर तथा 11 फरवरी को विधान सभा का घेराव करेंगे। बैठक में कमेटी के
संघर्ष संयोजक व विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tuesday, January 22, 2013
पलट कर आयी ठण्ड , तापमान 1 के नीचे
नगर में एक दिन से भी अधिक हुयी लगातार बारिश के कारण हवा में फिर बर्फीलापन लौट आया है । दो दिन से पुनः अल सुबह और देर शाम चल रही हवाओं में हाड कंपा देने वाली ठण्ड महसूस की जा रही है । न्यूनतम तापमान जो कि 15 डिग्री तक पहुँच चुका था वापस गोता लगा गया है और कल कल 0.7 डिग्री पर रिकार्ड किया गया । बर्फीली हवाओं ने नगरवासियों को फिर दांत किटकिटाने पर मजबूर कर दिया है । बहरहाल मौसम विज्ञो के अनुसार जल्दी ही इस ठण्ड से निजात मिल जाना चाहिए ।
Saturday, January 19, 2013
पूरे दिन बरसा पानी , बिजली 30 घंटे तक गुल
जहां इंद्र देव की रहमत फतेहपुर वासियों के लिए कोप बनकर बरस रही है वही बिजली विभाग की मेहरबानी के चलते इन्हें दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गुरुवार सुबह शुरू हुयी बारिश ने सुबह सुबह नगर का मौसम खुशनुमा बनाया लेकिन दोपहर ढलते ढलते येही बारिश सिरदर्द का रूप धारण करने लगी । 24 घंटे से भी अधिक समय तक चली अनवरत बारिश ने नगर के सभी मुख्य मार्गो को जल मग्न कर दिया । बिजली विभाग की कुम्भकर्णी नींद ने नगर के नागरिको के लिए कोढ़ में खाज का काम किया और लगातार तीस घंटे तक गुल रही बिजली ने सबकी नाक में दम कर दिया । बहरहाल बारिश थम चुकी है , जहां पानी निकासी के प्रयास चालू है वहीं बिजली विभाग की बड़ी नाकामी के प्रति आम जन में खासा रोष है ।
Thursday, January 17, 2013
पतंगों से सज गया आकाश
रंग बिरंगे पतंगों के त्यौहार के दिन कसबे में पूरे दिन वो मारा वो काटा की धूम रही और नगर वासियों ने मकर सक्रांति का पूरा लुत्फ़ उठाया । हालांकि दिन की शुरुआत भारी कोहरे के साथ हुयी और ऐसा लगा की कोहरा दोपहर तक छंटने वाला नहीं है लेकिन दस बजे तक आसमान बिलकुल साफ़ हो गया और पूरे दिन आकाश पतंगों से अटा रहा । मंदिरों में भिखारियों की कतारे लगी रही और दान पुण्य करने वालो ने भी मकर सक्रांति का पूरा लाभ उठाया।
Sunday, January 13, 2013
तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से राहत
बीते एक हफ्ते में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से जन सामान्य को कडाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है । उल्लेखनीय है कि कस्बे में न्यूनतम तापमान गत पखवाड़े में माइनस चार डिग्री तक पहुच चुका था जिस से नगर वासियों को हाड जमा देने वाली ठण्ड का सामना करना पड़ रहा था अब तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से मामूली राहत मिली है ।
Tuesday, January 8, 2013
भारी बिजली कटौती ने जीना किया दूभर
गत एक हफ्ते से बिजली विभाग की मनमानी ने नगरवासियों की नाक में दम कर दिया है । रोज 10 से 12 घंटे चल रही अघोषित कटौती के कारण आम जन खासा परेशान है । इस कटौती के बारे में निगम के आला अफसरों की चुप्पी और निगम कर्मचारियों का असहयोगी रवैया और भी तकलीफदेह है । बिजली आने और जाने के समय के बारे में किसी कर्मचारी को कोई खबर नहीं रहती और वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिलता है बिजली आगे से गयी हुयी है । इस भारी कटौती से नाग्रिजो में निगम के प्रति भारी रोष व्याप्त है ।
Sunday, January 6, 2013
लायंस क्लब ने चार्टर नाईट मनाई
लायंस क्लब्स इंटरनॅशनल की फतेहपुर शाखा ने अपना वार्षिक उत्सव चार्टर नाईट कल शाम अग्रसेन भवन में मनाया । समारोह में लायंस क्लब के स्थानीय प्रान्तपाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की । समारोह में वर्ष भर क्लब की सेवा गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया । समारोह में क्लब के पदाधिकारियों सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
गोरक्षा हेतु ज्ञापन दिया
गोमाता
की रक्षा के लिए राजस्थान गोसेवा समिति ने प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी
के सानिध्य में शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया तथा
गोरक्षा के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। महंत दिनेश गिरी ने बताया कि
राजस्थान गोसेवा समिति की दो दिवसीय बैठक प्रधान संरक्षक संत दतशरणानंद के
सानिध्य में हुई। बैठक के निर्णयानुसार प्रदेश की
33 गोशाला संचालकों और संतों ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।
समिति ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की गोशालाओं की जर्जर स्थिति, घास की कमी
और महंगाई आदि समस्याएं बताते हुए गोशालाओं को अधिक अनुदान देने, गोवंश के
संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।
Subscribe to:
Posts (Atom)